Sports

India squad for T20 World Cup in the USA and West Indies is likely to be announced in the last week of April | T20 World Cup: कब होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान…रोहित की सेना में किसे मिलेगी जगह?



India squad Selection for T20 World Cup: आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है. भारतीय टीम के पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने का एक और मौका है. पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी. अब हिटमैन एक और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे. इसके लिए खिलाड़ियों का चयन अप्रैल में होगा. 1 मई तक चुननी होगी टीमभारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते में किया जा सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को टीम सौंपने की अंतिम तारीख 1 मई है. ऐसे में अप्रैल के अंत में टीम सामने आ जाएगी.  हालांकि, आईसीसी 25 मई तक टीम में बदलाव का मौका देगा. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: एक और अंग्रेज प्लेयर ने LSG को दिया ‘धोखा’, आईपीएल से हुआ बाहर, न्यूजीलैंड का खूंखार बॉलर टीम में शामिल
पहले ही न्यूयॉर्क चले जाएंगे कुछ खिलाड़ी
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, “भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते के दौरान किया जाएगा. इस समय तक आईपीएल का पहला हिस्सा खत्म हो जाएगा. इससे चयन समिति दावेदारों की फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने की स्थिति में होगी। क्रिकेटरों का पहला दल 19 मई को आईपीएल के लीग राउंड के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा. जिन खिलाड़ियों की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करती हैं, वे भी जल्दी जाएंगे जैसा कि पिछले साल WTC Final के दौरान हुआ था.”
ये भी पढ़ें: ​ IPL 2024: ‘कोई झगड़ा विराट या गंभीर नहीं’, कोहली-गौतम के ब्रोमांस पर दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट
स्टैंड बाई खिलाड़ियों का भी चयन
टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है तो उम्मीद है कि कुछ ‘स्टैंड बाई’ खिलाड़ी भी टीम के साथ जाएंगे ताकि मुख्य टीम के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में मैनेजमेंट को परेशानी नहीं उठानी पड़े. वर्ल्ड कप के लिए किसी भी दावेदार को वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है क्योंकि इन दो महीनों में वे फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top