India Squad for England Tour When will Team India be announced BCCI has revealed date time | काउंटडाउन शुरू…इंग्लैंड दौरे के लिए चंद घंटों में होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने खत्म किया सस्पेंस

admin

India Squad for England Tour When will Team India be announced BCCI has revealed date time | काउंटडाउन शुरू...इंग्लैंड दौरे के लिए चंद घंटों में होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने खत्म किया सस्पेंस



India Squad for England Tour Announcement Date: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. उसने तारीख और समय की जानकारी देते हुए रहस्य पर से पर्दा हटा दिया है. टीम का ऐलान शनिवार (24 मई) को होगा. मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और इसमें हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर नजर आ सकते हैं.
कितने बजे होगा टीम का ऐलान?
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. बीसीसीआई द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी में यह बताया गया है कि शनिवार को दोपहर 1:30 बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी. दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद फैंस की नजरें इस टीम पर हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल भी रेस में हैं, लेकिन गिल का पलड़ा भारी है.
गिल कप्तानी के दावेदार
शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शांत स्वभाव से कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम को सफलता मिली है. इससे वह उम्मीदवारों में आगे निकल गए हैं. चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाना चाहते हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का उन्हें कुछ ज्यादा अनुभव नहीं है. गिल का टेस्ट रिकॉर्ड भी बहुत शानदार नहीं है. इस कारण कुछ लोग उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: प्लेऑफ से पहले आरसीबी को मिला नया कप्तान, राहुल द्रविड़-विराट कोहली के क्लब में शामिल यह खिलाड़ी
बुमराह के वर्कलोड को लेकर टेंशन
दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार क्रिकेटिंग समझ और आगे बढ़कर नेतृत्व करने की क्षमता के साथ बड़े उम्मीदवार है. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की है. पर्थ में कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने जीत दिलाई थी. हालांकि, बुमराह के वर्कलोड मैनजेमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वह लगातार 5 मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस बात को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है.
ये भी पढ़ें: क्या 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? गौतम गंभीर ने दिया गोल-मटोल जवाब
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20 से 24 जून – हेडिंग्लेदूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई – एजबेस्टनतीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई – लॉर्ड्सचौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई – मैनचेस्टरपांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त – द  ओवल



Source link