IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से हाई-वोल्टेज टेस्ट सीरीज शुरू होगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के लिए इंग्लैंड की धरती पर यह कठिन परीक्षा होने वाली है. खासकर तब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 20 जून से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. वहीं, इसके अगले दिन यानी 21 जून से भारत की एक और टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी. दरअसल, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 7 मुकाबलों की इंटरनेशनल टी20 सीरीज के लिए पुरुषों की पैन-डिसेबिलिटी टीम इंडिया का ऐलान किया है.
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
रवींद्र गोपीनाथ संते को टीम का कप्तान, जबकि वीरेंद्र सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. ये सीरीज जून-जुलाई में इंग्लैंड में खेली जाएगी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ साझेदारी में यह सीरीज इंटरनेशनल मंच पर भारत की पैन-डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक शुरुआत है. फिजिकल, हियरिंग और इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी बैकग्राउंड से खिलाड़ियों को एक साथ लाने वाली यह टीम भारत की समावेशी खेल भावना को दर्शाती है.
रोमांच का मिलेगा ‘डबल डोज’
एक प्रगतिशील कदम में इंग्लैंड के मेनस्ट्रीम क्रिकेट कैलेंडर में प्रमुख फिक्स्चर के साथ-साथ चुनिंदा मैच डबल-हेडर के रूप में खेले जाएंगे. ब्रिस्टल में 1 जुलाई को सीरीज का छठा मुकाबला खेला जाना है. इसी दिन ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा. हेड कोच रोहित झालानी ने कहा, ‘यह टीम किसी भी बेहतरीन टीम की तरह ही प्रतिस्पर्धा करती है. उनका ध्यान और जुनून बेजोड़ है. वे इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं.’ डेफ टीम के कोच संतोष कुमार राय ने कहा, ‘अन्य डिसेबिलिटी कैटेगरी के साथ बधिर एथलीट्स को जोड़ना एक माइलस्टोन है. इस टीम की एकता और अनुशासन वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ेगा.’
ट्रेनिंग के लिए लगेगा कैंप
7 से 14 जून तक जयपुर में एक नेशनल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए फिजिकल फिटनेस, रणनीति और टीम के तालमेल पर फोकस होगा. डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा, ‘यह सीरीज संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए है. लॉर्ड्स में खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना होता है. हमारे खिलाड़ियों के लिए, यह इतिहास और गौरव का प्रतीक है. हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमारी टीम को अपना समर्थन देगा, जैसे ईसीबी अपनी पैन-डिसेबिलिटी टीम का समर्थन करता है.’
टीम: रवींद्र गोपीनाथ संते (कप्तान) (पीडी), विक्रांत रवींद्र केनी (पीडी), राधिका प्रसाद (पीडी), राजेश इरप्पा कन्नूर (पीडी), योगेंद्र सिंह (विकेटकीपर), नरेंद्र मंगोर (पीडी), साई आकाश (बधिर), उमर अशरफ (बधिर), वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान) (बधिर), संजू शर्मा (बधिर), अभिषेक सिंह (बधिर), विवेक कुमार (बधिर), विकास गणेशकुमार (आईडी), प्रवीण नेलवाल (आईडी), ऋषभ जैन (आईडी), तरुण (आईडी).रिजर्व: माजिद माग्रे (पीडी), कुलदीप सिंह (बधिर), कृष्णा गौड़ा (बधिर), जितेंदर नागराजू (पीडी).
शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
21 जून – पहला टी20 – टॉन्टन, शाम 6:30 बजे23 जून – दूसरा टी20 – वर्म्सले, शाम 5:00 बजे25 जून – तीसरा टी20 – लॉर्ड्स, दोपहर 3:30 बजे27 जून – चौथा टी20 – वॉर्सेस्टर, शाम 5:00 बजे29 जून – पांचवां टी20 – वॉर्सेस्टर, दोपहर 2:30 बजे1 जुलाई – छठा टी20 – ब्रिस्टल, दोपहर 2:00 बजे3 जुलाई – सातवां टी20 – ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

