India Predicted Squad England tour Team India probable 18 players batsmen wicketkeeper allrounders bowler list | India Predicted Squad: 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 6 गेंदबाज…इंग्लैंड में झंडा गाड़ने इस कंबीनेशन के साथ जाएगी टीम इंडिया!

admin

India Predicted Squad England tour Team India probable 18 players batsmen wicketkeeper allrounders bowler list | India Predicted Squad: 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 6 गेंदबाज...इंग्लैंड में झंडा गाड़ने इस कंबीनेशन के साथ जाएगी टीम इंडिया!



India Predicted Squad for England Series: भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाला है. शनिवार (24 मई) को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर नए कप्तान के नाम की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा 20 जून को शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम सामने आ सकती है. दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. कप्तान के नाम को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस है. युवा स्टार शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर ऋषभ पंत और अनुभवी केएल राहुल इस रेस में शामिल हैं. इनमें गिल का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20 से 24 जून – हेडिंग्लेदूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई – एजबेस्टनतीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई – लॉर्ड्सचौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई – मैनचेस्टरपांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त – द  ओवल
शनिवार को टीम के ऐलान से पहले हम आपको उन 18 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका चयन टीम में हो सकता है:
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): ओपनर यशस्वी जायसवाल का चयन टेस्ट टीम में तय माना जा रहा है. उन्होंने कम ही समय में अपना नाम बना लिया है. जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill): यशस्वी के बाद शुभमन गिल का नाम भी तय है. उन्हें कप्तान बनाए जाने की भी खबरें हैं. हालांकि, अभी तक उनके नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. गिल 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इंग्लैंड में इस बार सबकी नजरें गिल पर रहेंगी.
 

 
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan): टीम इंडिया में इस युवा खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है. साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और वह शानदार फॉर्म में हैं. वह 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1957 रन बना चुके हैं. सुदर्शन के नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक हैं. उनका औसत 39.93 का रहा है. 
केएल राहुल (KL Rahul): रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद केएल राहुल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. राहुल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह विकेटकीपिंग से लेकर कप्तानी तक में माहिर हैं. उनके अनुभव की आवश्यकता इस बार टीम को दौरे पर होगी. राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 33.57 की औसत स 3257 रन बना चुके हैं. उनके नाम 8 शतक और 17 अर्धशतक हैं.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan): टीम इंडिया के 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बना चुके इस बल्लेबाज की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा होगी. विदेशी मैदान पर उनके लिए खेलना काफी कठिन होगा. अगर सरफराज को मौका मिलता है तो वह उसे दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे. सरफराज ने हाल ही में 10 किलो वजन घटाया और टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran): भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के जाने-पहचाने नाम अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के रूप में चुना जा सकता है. उन्हें इंडिया ए टीम के साथ कप्तान के रूप में इंग्लैंड भेजा जा रहा है. ऐसे में मुख्य टीम में भी बैकअप ओपनर के तौर पर उन्हें शामिल किया जा सकता है. अभिमन्यु ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक हैं.
 

 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant): विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में एक हैं. वह कप्तानी की रेस में भी शामिल हैं. 43 टेस्ट मैचों में 2948 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है. वह एक बार फिर से वहां यादगार खेल दिखाना चाहेंगे.
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel): ध्रुव जुरेल ने सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे पर डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने पर्थ में बल्लेबाज के तौर पर पहला टेस्ट खेला था. बल्ले और दस्तानों दोनों से मजबतू जुरेल दौरे पर बैकअप विकेटकीपर होंगे.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur): ऑलराइंडर शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया नहीं गए, लेकिन वे इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में हैं. उनकी बल्लेबाजी उन्हें मुख्य टीम में जगह दिलाने में मदद कर सकती है. वह 11 टेस्ट में 331 रन बनाने के अलावा 31 विकेट भी ले चुके हैं.

 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): अश्विन, रोहित और कोहली भले ही रिटायर हो गए हों, लेकिन रवींद्र जडेजा अभी भी मैदान पर हैं. वह अभी भी विदेशों में भारत के नंबर एक स्पिनर हैं. वह शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ मजबूत बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.  वह न केवल भारत की टीम में बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट झटके हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy): ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी प्रभावित किया था. उन्होंने मेलबर्न में शतक लगाकर तलहका मचा दिया था.  वह चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल सकते हैं. वह 5 टेस्ट में 298 रन बना चुके हैं. उनके नाम 5 विकेट भी हैं.
ये भी पढ़ें: ​इंग्लैंड दौरे के लिए दिग्गज ने चुनी ऐसी भारतीय टीम, मेलबर्न में शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज को किया बाहर
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar): अश्विन के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर हैं. वह मुख्य कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा भी हैं और उनके टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है. सुंदर ने 9 टेस्ट में 468 रन बनाए हैं और 25 विकेट झटके हैं.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): टेस्ट क्रिकेट में तेजी से कम होते जा रहे कलाई के स्पिनरों में से एक कुलदीप ने 2024 में इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर परेशान किया था. वह टीम में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हो सकते हैं. 13 टेस्ट में उनके नाम 56 विकेट हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जगह को लेकर कोई बात ही नहीं होनी है. अगर वह फिट रहते हैं तो उनका नाम सबसे पहले लिखा जाता है. बुमराह कप्तान बनने के दावेदारों में भी हैं. वह 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं.
 

 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): बुमराह के जोड़ीदार के रूप में मोहम्मद सिराज का चुना जाना भी तय माना जा रहा है. वह लाल गेंदों से काफी आक्रामक नजर आते हैं. सिराज ने 36 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में भी जोरदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे.
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): अनुभवी मोहम्मद शमी अगर फिट रहते हैं तो बुमराह की तरह टेस्ट टीम में उनकी जगह भी पक्की होती है. शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) : आईपीएल, इंटरनेशनल टी20, वनडे और डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह इस दौरे पर सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. अर्शदीप ने 9 वनडे में 14, 63 टी20 में 99 और 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट लिए हैं. वह टेस्ट मैचों में खेलने का इंतजार कर रहे हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी जगह के लिए हर्षित राणा और आकाश दीप से टक्कर लेनी होगी. इन तीनों प्रसिद्ध का पलड़ा भारी है. वह अनुभवी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अच्छी बॉलिंग की थी. तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की स्विंग वाली कंडीशन में वह घातक साबित हो सकते हैं.



Source link