India Predicated Playing 11 Kuldeep Bumrah out Washington Sundar Nitish Reddy may return IND VS ENG 2nd Test | India Predicated Playing 11: कुलदीप नहीं…प्लेइंग-11 में एंट्री मारेगा ये बाजीगर! अब तो ‘बाहुबली’ भी तैयार

admin

India Predicated Playing 11 Kuldeep Bumrah out Washington Sundar Nitish Reddy may return IND VS ENG 2nd Test | India Predicated Playing 11: कुलदीप नहीं...प्लेइंग-11 में एंट्री मारेगा ये बाजीगर! अब तो 'बाहुबली' भी तैयार



India Predicated Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में बुधवार (2 जुलाई) से खेला जाएगा. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब शुभमन गिल की सेना वापसी करने के लिए तैयार है. एजबेस्टन में इस बार इतिहास रचने की बारी है. भारत यहां अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है. पहले टेस्ट में हार और एजबेस्टन में खराब रिकॉर्ड को देखते हुए यह मैच टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है.
प्लेइंग-11 को लेकर संशय
भारतीय क्रिकेट फैंस पहले मैच में मिली हार के बाद यह जानना चाहते हैं कि दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में क्या बदलाव होने वाला है? किस प्लेयर को मौका मिलेगा? कौन बाहर होगा? इन सवालों का जवाब उन्हें मैच के दिन टॉस के समय मिल जाएगा, लेकिन उससे पहले कयासों का दौर जारी है. मैच से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने कुछ हिंट दे दिए हैं. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के नाम बताए जो प्लेइंग-11 में शामिल होने की रेस में हैं.
एक्स्ट्रा स्पिनर को रखने की योजना
भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिच पर 11 मिमी घास होने के बावजूद दूसरे टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले ही भारत दो स्पिनरों को मैदान में उतारने के लिए लगभग तैयार है. उन्होंने कहा, ”दो स्पिनरों को खिलाने की बहुत मजबूत संभावना है. बस यह देखना है कि हम कौन से दो स्पिनरों को खिलाते हैं. तीनों स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. विकेट पर इस समय 11 या 12 मिमी घास है. लेकिन यह काफी घासदार और पैची है. नीचे से यह काफी सूखी है. लेकिन बुधवार को बारिश का भी पूर्वानुमान है. मुझे पूरा यकीन है कि इस टेस्ट में दो स्पिनर खेलेंगे.”
ये भी पढ़ें: ​820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक…CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड
प्लेइंग इलेवन में दूसरा स्पिनर कौन होगा?
मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में खेल सकते हैं. वह कुलदीप यादव से रेस में आगे निकल गए हैं. वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं तो इससे उनका पलड़ा भारी है. सोमवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान सुंदर पर काफी ध्यान दिया गया. उन्होंने वरिष्ठ स्पिनरों रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ काफी गेंदबाजी की. सुंदर ने भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की और फिर में थ्रो-डाउन विशेषज्ञों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर काम किया. बीच-बीच में ब्रेक लेते हुए अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास जारी रखा.
नीतीश रेड्डी का क्या होगा?
यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट दो स्पिनरों के साथ जाने का फैसला करता है, तो बहुत संभावना है कि नीतीश कुमार रेड्डी बेंच पर बैठेंगे. हालांकि, टीम मैनेजमेंट नीतीश को भी प्लेइंग-11 में रखना चाहती है. अगर भारत नीतीश रेड्डी को शामिल करता है, तो प्लेइंग इलेवन से साई सुदर्शन या करुण नायर में से किसी एक को बाहर जाना पड़ेगा. नीतीश को टीम इंडिया का नया बाहुबली भी कहा जाता है. उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद बाहुबली मूवी एक्टर प्रभास की तरह बल्ले को जमीन पर रखकर सेलिब्रेट किया था.
ये भी पढ़ें: Birmingham Weather Forecast: कहर बनकर टूटेगा इंद्रदेव का प्रकोप? बारिश ने बढ़ाई शुभमन गिल-बेन स्टोक्स की टेंशन
नीतीश के पक्ष में भारतीय कोच
डेशकाटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “नीतीश मैच में आने के बहुत करीब हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में शानदार थे. संतुलन के हिसाब से पिछले मैच के लिए हम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे और सोचा कि शार्दुल गेंदबाजी के मोर्चे पर थोड़ा आगे थे. हम इस योजना को ठीक करने पर काम कर रहे हैं ताकि हम एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल कर सकें. नीतीश इस समय हमारे प्रीमियम बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं.”
भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.



Source link