India Playing XI for 3rd Test Prasidh Krishna OUT 2 big changes in Team India for Lords Deadly bowler returns | India Playing XI for 3rd Test: प्रसिद्ध कृष्णा OUT…टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे 2 बड़े बदलाव! घातक बॉलर की वापसी तय

admin

India Playing XI for 3rd Test Prasidh Krishna OUT 2 big changes in Team India for Lords Deadly bowler returns | India Playing XI for 3rd Test: प्रसिद्ध कृष्णा OUT...टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे 2 बड़े बदलाव! घातक बॉलर की वापसी तय



India Playing XI for 3rd Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैदान पर टीम इंडिया को पहली बार जीत मिली. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने के बावजूद टीम इंडिया मैच को अपने नाम करने में सफल हो गई. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के असाधारण प्रदर्शन ने भारत को शानदार जीत दिलाई. 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 72-3 से की और 271 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत सीरीज में अब 1-1 की बराबरी पर आ गया है.
दूसरे टेस्ट में भारत का दबदबा
शुभमन गिल ने बल्ले से असाधारण प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में 269 और 161 रन बनाए. इससे भारत को क्रमशः 587 और 427-6 पर घोषित स्कोर बनाने में मदद मिली. सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लेकर इंग्लैंड को 407 रनों पर आउट कर दिया, जिससे भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में इंग्लैंड को ध्वस्त करने की बारी आकाश दीप की थी. उन्होंने छह विकेट लेकर शानदार जीत दिला दी.
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल मैच समाप्त होने के तुरंत बाद ही कह दिया था कि जसप्रीत बुमराह अगले मैच में खेलेंगे. इसका मतलब है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव होगा. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के एजबेस्टन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बुमराह के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को जगह बनानी पड़ेगी. वह दोनों मुकाबलों में प्रभावी नजर नहीं आए और जमकर रन लुटाए. कृष्णा विकेट लेने के लिए जूझते रहे.
ये भी पढ़ें: India vs England: भारत से हारते ही इंग्लैंड के छूटे पसीने…लॉर्ड्स टेस्ट के लिए बदल दी टीम, खूंखार गेंदबाज की एंट्री
सुंदर की जगह खेल सकते हैं कुलदीप
भारत ने दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के बजाय वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया था. यह एक ऐसा कदम था जिसकी ज्यादा सराहना नहीं की गई. सुंदर ने बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में खूब रन दिए. इसकी बहुत संभावना है कि भारत लॉर्ड्स टेस्ट में कुलदीप यादव को खिला सकता है. ऐसे में सुंदर को बाहर रहना पड़ सकता है. उन्हें कुलदीप के लिए जगह बनानी पड़ सकती है.
करुण नायर की जगह पर बहस
टेस्ट टीम में करुण नायर की जगह को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. उन्हें घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाने के बाद टीम में चुना गया था, लेकिन नायर बल्ले से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. टीम में अभिमन्यु ईश्वरन के होने से करुण नायर के लिए समय कम हो सकता है. हालांकि,  इसकी अधिक संभावना है कि टीम द्वारा उन्हें बाहर करने से पहले एक और मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Unique Test Records: शुभमन गिल ने ध्वस्त किया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड, विदेशों में भारत की सबसे बड़ी जीत
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.



Source link