india pakistan war news Akhilesh Yadav Appeals Ignore Rumors Be Proud of Army: भारत-पाकिस्तान तनाव: अखिलेश यादव की अपील, अफवाहों पर ध्यान न दें.

admin

authorimg

Last Updated:May 08, 2025, 23:46 ISTIndia-Pakistan War News: अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संकट के समय समझदारी की जरूरत है और देशवासियों से अपुष्ट खबरों को न फैलाने का आग्रह किया…और पढ़ेंIndia Pakistan War: अख‍िलेश यादव ने की अफवाहों पर न ध्यान देने की अपील की हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.केंद्र ने 8000 अकाउंट ब्लॉक करने को कहा.PIB ने फेक न्यूज़ पर लोगों को अलर्ट किया.लखनऊ. भारत पर पाकिस्तान द्वारा किये गए ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश के बाद भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जिसके बाद समजादि पार्टी के मुखिया सोशल मीडिया पर पोस्ट सहरे कर लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने लिखा कि संकट का समय और भी समझदारी की मांग करता है. सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अफवाह या अपुष्ट खबर पर ध्यान न दें और न ही उसे शेयर करें.

अखिलेश यादव ने X पर लिखे, “हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है. हम सब देश के साथ हैं! सकंट का समय समझदारी की और भी अधिक मांग करता है. सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें. ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाये गये झूठ भी हो सकते हैं, मतलब ये दुश्मन की चाल या साज़िश भी हो सकती है, इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं. अपने-अपने स्तर पर ज़िम्मेदाराना व्यवहार करें. स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें. आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं.

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से भी X को 8000 अकॉउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा PIB की तरफ से भी हर फेक न्यूज़ को ट्वीट कर लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. सरकार की तरफ से भी लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसंकट का समय… सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारत-पाक युद्ध को लेकर की बड़ी अपील

Source link