India vs Spain: भारत को एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) में गुरुवार को करारी हार झेलनी पड़ी. कुआलालंपुर में खेले गए टूर्नामेंट के पूल-सी के मैच में स्पेन ने उसे 4-1 से मात दी. स्पेन पूल में टॉप पर चल रहा है.
टॉप पर है स्पेनभारतीय टीम को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में गुरुवार को स्पेन के खिलाफ 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. स्पेन 2 जीत से 6 अंक जुटाकर पूल में टॉप पर चल रहा है. कोरिया बेहतर गोल अंतर के कारण भारत से आगे दूसरे स्थान पर है. दोनों टीम के 2 मैचों में एक जीत और एक हार से 3-3 अंक हैं. पूल की चौथी टीम कनाडा ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उसका अंकों का खाता नहीं खुला है.
राफी आंद्रियास चमके
उत्तम सिंह की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत कोरिया के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी. तकनीकी रूप से बेहतर स्पेन की टीम के खिलाफ उसे लेकिन बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. स्पेन की ओर से काब्रे वेरडील पोल ने शुरुआती मिनट में ही गोल कर अपनी टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद राफी आंद्रियास ने कमाल दिखाया और 18वें मिनट में गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर स्पेन के पक्ष में ही 2-0 रहा.
कनाडा से है आखिरी मैच
तीसरे क्वार्टर में भारत का एकमात्र गोल आया. रोहित ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए स्कोर 1-2 किया. इसके बाद काब्रे वेरडील पोल ने 41वें मिनट में गोल कर स्पेन के पक्ष में स्कोर 3-1 किया. राफी आंद्रियास ने 60वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया और फिर स्पेन ने 4-1 के अंतर से ही जीत दर्ज की. भारत अब अपना आखिरी पूल मुकाबला शनिवार को कनाडा के खिलाफ खेलेगा. (एजेंसी से इनपुट)
Bihar government to set up two new minority residential schools in Kishanganj, Darbhanga districts
PATNA: Bihar government will soon set up two new minority schools in Kishanganj and Darbhanga district to provide…

