Sports

India lost match to Spain in Junior Hockey World cup 2023 by 1 4 andreas rafi shines | Junior Hockey World Cup में भारत को मिली करारी हार, स्पेन ने 4-1 से दी मात



India vs Spain: भारत को एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) में गुरुवार को करारी हार झेलनी पड़ी. कुआलालंपुर में खेले गए टूर्नामेंट के पूल-सी के मैच में स्पेन ने उसे 4-1 से मात दी. स्पेन पूल में टॉप पर चल रहा है.
टॉप पर है स्पेनभारतीय टीम को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में गुरुवार को स्पेन के खिलाफ 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. स्पेन 2 जीत से 6 अंक जुटाकर पूल में टॉप पर चल रहा है. कोरिया बेहतर गोल अंतर के कारण भारत से आगे दूसरे स्थान पर है. दोनों टीम के 2 मैचों में एक जीत और एक हार से 3-3 अंक हैं. पूल की चौथी टीम कनाडा ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उसका अंकों का खाता नहीं खुला है.
राफी आंद्रियास चमके
उत्तम सिंह की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत कोरिया के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी. तकनीकी रूप से बेहतर स्पेन की टीम के खिलाफ उसे लेकिन बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. स्पेन की ओर से काब्रे वेरडील पोल ने शुरुआती मिनट में ही गोल कर अपनी टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद राफी आंद्रियास ने कमाल दिखाया और 18वें मिनट में गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर स्पेन के पक्ष में ही 2-0 रहा. 
कनाडा से है आखिरी मैच
तीसरे क्वार्टर में भारत का एकमात्र गोल आया. रोहित ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए स्कोर 1-2 किया. इसके बाद काब्रे वेरडील पोल ने 41वें मिनट में गोल कर स्पेन के पक्ष में स्कोर 3-1 किया. राफी आंद्रियास ने 60वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया और फिर स्पेन ने 4-1 के अंतर से ही जीत दर्ज की. भारत अब अपना आखिरी पूल मुकाबला शनिवार को कनाडा के खिलाफ खेलेगा. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

Army foils infiltration attempt in J&K's Keran sector, two militants killed
Top StoriesNov 8, 2025

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, दो मिलिटेंट मारे गए

मध्यस्थता के बाद, क्षेत्र में और सैन्य बलों को तेजी से भेजा गया था ताकि घेरा कसा जा…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती: पंचायत सहायक बनने का मौका…यूपी के इस जिले में शुरू हुई भर्ती, फटाफट करें आवेदन, यह है लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला पंचायत राज…

NMC told to make sure same stipend for interns in govt, pvt med colleges
Top StoriesNov 8, 2025

एनएमसी को सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न्स के लिए एक ही स्टिपेंड देने की गारंटी देनी होगी।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को निर्देश दिया है कि वह प्रैक्टिकल इंटर्नशिप के…

Scroll to Top