India Got 3 future openers from IPL Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre Priyansh Arya emerging young talents | आईपीएल से भारत को मिले 3 फ्यूचर स्टार, गेंद के धागे खोलने में उस्ताद, बॉलर्स को देते हैं गहरा जख्म

admin

India Got 3 future openers from IPL Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre Priyansh Arya emerging young talents | आईपीएल से भारत को मिले 3 फ्यूचर स्टार, गेंद के धागे खोलने में उस्ताद, बॉलर्स को देते हैं गहरा जख्म



IPL Emerging Young Talents: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे मुश्किल और सबसे मशहूर टी20 लीग है. इसमें खेलने का सपना सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों का रहता है. इस टूर्नामेंट ने 2008 से ही भारत के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट को कई सितारे दिए हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी आईपीएल से ही काफी मशहूर हुए.
बड़े स्टार बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट के 18वें सीजन में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो भारत के लिए भविष्य में बड़े स्टार बन सकते हैं. आईपीएल 2025 में तीन ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज सामने आए हैं जो इंटरनेशनल मैचों में भी खतरनाक ओपनर बन सकते हैं. हम आपको यहां उन्हीं युवा सितारों के बारे में बता रहे हैं. 
वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स द्वारा 1.1 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद ही सुर्खियां बटोर ली थीं. बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने बाद में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि राजस्थान ने उन पर इतना बड़ा दांव क्यों लगाया था.  वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर सनसनी मचा दी. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक और कुल मिलाकर दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 35 गेंदों में सैकड़ा ठोक दिया था. वैभव की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 252 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा. वैभव ने 7 मैच में ही 18 चौके और 24 छक्के उड़ा दिए. अब उनके ऊपर सबकी नजरें रहेंगी और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम में भी चुना गया है.
ये भी पढ़ें: 1 रन, 1 वाइड और 2 रन पर ऑल आउट…क्रिकेट इतिहास का सबसे अजूबा मैच, 8 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला
आयुष म्हात्रे (चेन्नई सुपरकिंग्स)
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में खराब रहा. टीम पहली बार अंक तालिका में 10वें स्थान पर रही. उसने सीजन के शुरुआती हाफ में पावरप्ले में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने 17 साल के आयुष म्हात्रे को चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया. आयुष ने शुरू से ही अपनी क्लास दिखाई, लेकिन उनका सबसे बड़ा प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आया.  उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 94 रन बनाए थे. वह आईपीएल अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. आयुष ने 7 मैचों की 7 पारियों में 240 रन बनाए. उनका औसत 34.29 और स्ट्राइक रेट 188.97 का रहा. वह वैभव सूर्यवंशी के साथ इंडिया अंडर-19 टीम में हैं. वह इस टीम के कप्तान भी हैं.
ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर सूर्यकुमार…एक साथ तोड़े 3 महारिकॉर्ड, सचिन-जयसूर्या-बावुमा छूट गए पीछे
प्रियांश आर्या (पंजाब किंग्स)
वैभव और आयुष की तुलना में प्रियांश आर्या की उम्र अधिक है. वह  24 साल के हैं. पंजाब किंग्स ने उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. प्रियांश ने टीम के भरोसे को सही साबित किया. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतक लगाकर धमाका कर दिया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के 69वें मैच में बेहतरीन अर्धशतक ठोका और टीम को क्वालिफायर-1 में पहुंचा दिया. प्रियांश को जल्द ही टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 424 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.



Source link