भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे सीरीज के पहला टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. तीन दिन का खेल हो चुका है. हालांकि, इसके बाद भी यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. चौथा दिन रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत करने की इरादे से खेलेंगी. चौथे दिन के खेल के दौरान मैदान में ‘बिन बुलाए मेहमान’ की एंट्री हो सकती है.
भारत के पास 96 रन की बढ़त
तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, जिससे टीम की कुल बढ़त 96 रन की हो गई है. इससे पहले भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पारी 465 रन पर खत्म हुई, जिससे भारत को 6 रन की मामूली, लेकिन अहम बढ़त मिली. केएल राहुल (47*) और शुभमन गिल (6*) चौथे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे, जो नाबाद लौटे. चौथे दिन के खेल के दौरान एक ‘बिन बुलाया मेहमान’ मैदान में दस्तक देकर फैंस को सरप्राइज कर सकता है.
बारिश के चलते जल्दी खत्म हुआ खेल
मुकाबले में तीसरे दिन कुल 75.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका. बारिश के चलते लगभग आधे घण्टे पहले अंपायर्स ने स्टंप्स करने का फैसला लिया. करीब छह घंटे तक एक्शन देखने को मिला और अगर दिन के खेल के अंत में बारिश नहीं आती तो 25 मिनट और क्रिकेट देखने को मिलता. चौथे दिन रोमांच का तड़का लगने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि जो कुछ भी होगा, उससे मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा, इसकी बहुत हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी.
‘बिन बुलाए मेहमान’ की हो सकती है एंट्री
दरअसल, यहां ‘बिन बुलाए मेहमान’ का मतलब मौसम से है. चौथे दिन के खेल के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिन की शुरुआत में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे खेल में थोड़ी देर के लिए रुकावट आ सकती है. हालांकि, यह बारिश बहुत तेज होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से खिलाड़ियों की रणनीति और मैच में रुकावट डाल सकती है. दिन की शुरुआत में हल्की बारिश 25% तक होने की संभावना है. तापमान की बात करें तो चौथे दिन लीड्स में 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
बारिश से इंग्लैंड को मिलेगा फायदा
अगर बारिश होती है, तो यह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि नमी और बादलों का छाए रहना उन्हें पिच से अतिरिक्त स्विंग और सीम हासिल करने में मदद करेगा. वहीं, भारतीय बल्लेबाजों को ऐसी परिस्थितियों में अधिक संयम से खेलना होगा. अगर बारिश होती है तो उसके बाद पिच किस तरह से खेलती है, यह भी देखने लायक होगा.
Uttarakhand HC upholds life term for software engineer in Anupama Gulati murder case
DEHRADUN: The Uttarakhand High Court has upheld the life imprisonment sentence handed down to software engineer Rajesh Gulati,…

