Sports

India created history great record by winning Champions Trophy most time winner team list | भारत ने रचा इतिहास…चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बनाया महारिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा



Champions Trophy Winner List: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (9 मार्च) को खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए और मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.
भारत की ऐतिहासिक जीत
यह जीत भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इससे पहले 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत संयुक्त विजेता बना था, जब श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2013 में यह खिताब जीता था, और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कमाल हुआ है. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं.
पहली बार हुआ ऐसा
भारत तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया. अब तक किसी भी टीम ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी. भारत ने गांगुली, धोनी और रोहित की कप्तानी में यह जीतकर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड का तोड़ा घमंड… 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीता, 10 महीने में दूसरा ICC खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले देश
भारत- 2002 (संयुक्त विजेता), 2013, 2025ऑस्ट्रेलिया- 2006, 2009न्यूजीलैंड- 2002पाकिस्तान- 2017साउथ अफ्रीका- 1998श्रीलंका- 2002 (संयुक्त विजेता)वेस्टइंडीज- 2004
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Analysis: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के 3 टर्निंग प्वाइंट, तराजू पर रखा था मैच, फिर इन महारथियों ने पलट दी बाजी
आईसीसी ट्रॉफी में भारत का दबदबा
यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी जीत है. इससे पहले भारत ने 1983 में वनडे विश्व कप, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी20 विश्व कप जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में, पिछली बार वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था. अब रोहित की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी खिताब है.



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top