Sports

India clean sweep zimbabwe odi series equaled this big record pakistan ishan kishan shardul shubman gill | IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने चूर किया पाकिस्तान का गुरूर! कर ली इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी



India vs Zimbabwe 3rd ODI: भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 
भारत ने इस मामले में की बराबरी 
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 54 वनडे मैचों में जीत हासिल कर ली है. वहीं, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है. भारत अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के साथ बराबरी पर खड़ा है. 
गेंदबाजों ने दिखाया दम 
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. एक समय ऐसा लगा कि सिकंदर रजा के दम पर जिम्बाब्वे टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा, जिससे वह आउट हो गए. डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की.  आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए.  
ईशान-गिल ने किया कमाल 
तीसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शिखर धवन और केएल राहुल ने भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वहीं, धवन ने 40 रन बनाए. इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने मिलकर बड़ी साझेदारी की. ईशान किशन ने 50 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 130 रनों की तूफानी पारी खेली. इस खिलाड़ियों के दम पर ही भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top