Team India Captaincy: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं. टीम को एक नए कप्तान की तलाश है. रोहित की जगह इस पद को संभालने की रेस में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल सबसे आगे हैं. मीडिया रिपोर्टों में तो यहां तक कह दिया गया है कि गिल का कप्तान बनना लगभग तय है और 23 या 24 मई को उनके नाम का ऐलान भी हो जाएगा. गिल को ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह से टक्कर मिल रही है, लेकिन ये खिलाड़ी चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं हैं.
वनडे से खराब टेस्ट का औसत
शुभमन गिल अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 59 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. गिल के बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. वनडे और टी20 में धमाकेदार खेल दिखाने वाले गिल के ये आंकड़े उनकी प्रतिभा से मेल नहीं खाते. वनडे में उनका औसत 59.04 तो टी20 में 30.42 का है. टेस्ट में वह अभी तक निरंतर लगतार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
विदेश में सिर्फ 29.50 का औसत
देश और विदेश में गिल की बल्लेबाजी की बात करें तो आंकड़ों में काफी अंतर है. वह घरेलू मैदान पर 40 से ऊपर की औसत से रन बनाते हैं. उन्होंने 17 मैचों में 42.03 की औसत से 1177 रन बनाए हैं. विदेशों में उनका बल्ला खामोश हो जाता है. वह 13 टेस्ट में 649 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका औसत 29.50 का रहा है. देश में उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. विदेश में यह संख्या काफी कम है. वह 1 शतक और 2 अर्धशतक ही ठोक पाए हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट में इन खूंखार गेंदबाजों के आसान शिकार थे विराट, ये हैं सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप-5 बॉलर
ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल का प्रदर्शन कैसा रहा है?
ऑस्ट्रेलिया में गिल पहली बार 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान खेले थे. तब उन्होंने दो अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया था. ब्रिस्बेन में भारत की ऐतिहासिक जीत में 91 रन की पारी भी इसमें शामिल है. वह ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6 मैचों की 11 पारियों में 35.20 की औसत से 352 रन बना चुके हैं. 2024-25 सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें तीन टेस्ट में खेलने का मौका मिला और वह पांच पारियों में क्रमश: 31, 28, 1, 20, 13 का स्कोर ही बना पाए.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में किया निराश
इंग्लैंड में गिल ने 3 मैच और 6 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 14.66 की निराशाजनक औसत से केवल 88 रन बनाए हैं. वहां उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 28 रन है. उन्हें स्विंग करने वाली परिस्थितियों में संघर्ष करना पड़ा है. 2022 में बर्मिंघम और 2023 में ओवल में गिल की पारियों ने उम्मीद जगाई, लेकिन उन्होंने अभी तक अंग्रेजी परिस्थितियों में कोई शानदार प्रदर्शन नहीं किया है. इस बार अगर वह कप्तान बनकर वहां जाते हैं तो उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वहां उनके आंकड़े इंग्लैंड से थोड़े बेहतर हैं. 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 18.50 की औसत से 74 रन बनाए हैं. इसमें उनका उच्चतम स्कोर 36 रहा है. गिल ने अभी तक न्यूजीलैंड में एक भी टेस्ट नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड है या स्विमिंग पूल…माइकल फेल्प्स की तरह तैरने लगा RCB का स्टार, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
सेना देशों में एक भी शतक नहीं
अभी तक शुभमन गिल ने किसी भी SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में शतक नहीं बनाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की पारी है. शानदार तकनीक और क्षमता होने के बावजूद उनका SENA देशों में शतक नहीं लगा पाना चिंता का कारण बना हुआ है. ऐसे में उनकी कप्तानी की दावेदारी पर भी सवाल उठ रहे हैं. वह देश में तो हिट रहे हैं, लेकिन विदेशों में फेल हो गए. क्रिस श्रीकांत सहित कई पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट ने शुभमन को कप्तान बनाए जाने के मीडिया रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.