Sports

India born USA Cricketer Sushant Modani Flop Show in World Cup 2023 Qualifiers | भारत छोड़ विदेश पहुंचा ये क्रिकेटर, टीम में जगह बचाने के भी पड़ गए लाले!



ODI World Cup Qualifiers : भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. फिलहाल हरारे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं, जिसमें एक खिलाड़ी का फ्लॉप-शो जारी है. ये खिलाड़ी भारतीय मूल का है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में इस खिलाड़ी का फ्लॉप-शोवनडे वर्ल्ड कप की 8 टीमें तय हैं, केवल 2 स्पॉट के लिए क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं. जिंबाब्वे में 10 टीमों के बीच क्वालिफायर्स मैच हो रहे हैं. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका यानि यूएसए की टीम भी खेल रही है. ये टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर्स में उतरी है. अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों से भरी इस टीम का प्रदर्शन हालांकि काफी खराब रहा है. यूएसए टीम के एक खिलाड़ी का फ्लॉप-शो लगातार जारी है. जैसा उनका प्रदर्शन है, जाहिर तौर पर टीम में जगह बचाए रखना भी चुनौती होगा.
भारतीय मूल का है ये क्रिकेटर
भारतीय मूल के सुशांत मोदानी (Sushant Modani) को अमेरिका की टीम में जगह मिली है लेकिन वह अभी तक बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं. सुशांत मोदानी को अमेरिका ने क्वालिफायर्स (World Cup 2023) मुकाबलों के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया लेकिन उन्होंने शुरुआती तीनों मैचों में निराश ही किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वह सिर्फ 14 रन बना पाए, फिर नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में तो वह खाता खोले बिना आउट हो गए.
महाराष्ट्र से ताल्लुक
34 साल के सुशांत का जन्म 5 जनवरी 1989 को महाराष्ट्र के जालना में हुआ था. उन्होंने साल 2021 में अमेरिका के लिए डेब्यू किया था. सुशांत ने अभी तक 28 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 761 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक अर्धशतक लगाते हुए 93 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में गेंदबाजी की और एक विकेट भी लिया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

Last Updated:November 07, 2025, 22:50 ISTMathura News: राहुल गांधी द्वारा लगाए गए फर्जी वोटिंग के आरोप पर मथुरा…

Centre confirms 44 Indians currently serving in Russian Army; urges citizens not to join
Top StoriesNov 7, 2025

केंद्र ने पुष्टि की कि 44 भारतीय वर्तमान में रूसी सेना में सेवा कर रहे हैं; नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सेना में शामिल न हों

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को यह पुष्टि की है कि वर्तमान में 44 भारतीय नागरिक रूसी सेना…

After India's World Cup triumph, MP CM Mohan Yadav promises to reinstate pacer Kranti Gaud’s suspended father
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की विश्व कप जीत के बाद, एमपी सीएम मोहन यादव ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के सस्पेंड पिता को बहाल करने का वादा किया है

2012 में जब क्रांति के पिता को चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक घटना के कारण सेवा से सस्पेंड…

Scroll to Top