Sports

India beat pakistan t20 world cup virat kohli hit six off no ball nawaz no ball cheating trends on media | IND vs PAK: भारत की जीत के बाद ट्रेंड करने लगे ‘नो बॉल’ और ‘चीटिंग’ , विराट कोहली से जुड़ा है मामला



No Ball trending, IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज जीत से किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मेलबर्न में खेले गए सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में 4 विकेट से हराया. विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट लगाए तो हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड खेल दिखाया. इस बीच ट्विटर पर ‘नो बॉल’ और ‘चीटिंग’ ट्रेंड करने लगा.
MCG में धमाकेदार जीत
पाकिस्तान और भारत, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को आमने-सामने थे. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. शान मसूद ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51 रन का योगदान दिया. पेसर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए. फिर भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. विराट कोहली ने नाबाद 82 जबकि हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए. हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले.
विराट की यादगार पारी, हार्दिक का ऑलराउंड खेल
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने दो विकेट जल्दी खो दिए. रोहित और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे लेकिन भारत के विकेट गिरते रहे और एक वक्त 4 विकेट पर 31 रन हो गया. विराट ने फिर हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े. विराट 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी शानदार और यादगार पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
अंतिम ओवर में थी 16 रन की जरूरत
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. मोहम्मद नवाज को बाबर ने गेंद थमाई. पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को बाबर ने ही लपका. अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया. विराट ने फिर तीसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए. अगली गेंद नो बॉल रही जिस पर विराट ने लंबा छक्का लगा दिया. अगली गेंद वाइड और फिर चौथी वैध गेंद पर बाई से 3 रन मिले. ऐसे में अंतिम 2 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी. कार्तिक 5वीं गेंद पर स्टंप आउट हो गए. अगली गेंद वाइड रही और आखिरी गेंद पर अश्विन के सिंगल से भारत ने जीत दर्ज की.
नो बॉल पर विवाद
आखिरी ओवर की जिस गेंद पर विराट कोहली ने आगे बढ़कर छक्का लगाया. विवाद उसी को लेकर है. दरअसल, विराट का पैर क्रीज लाइन से काफी आगे थे. मैदानी अंपायर ने इस गेंद को कमर से ऊपर की ऊंचाई मानते हुए नो बॉल दिया. हालांकि वह सही भी थे क्योंकि गेंद काफी ऊपर की तरफ थी. अब क्रिकेट फैंस का पाकिस्तान के प्रशंसकों का मानना है कि विराट का पैर आगे था, इस वजह से वह गेंद नो बॉल नहीं थी.
 
To all those mf who are trending #cheating pic.twitter.com/WCMt0LUVxp
— करन पंडित (@Stanley44286883) October 23, 2022

A picture speaks louder than words #NoBall #Umpires #cheating pic.twitter.com/IEzBUiV1x2
— Adv. Mian Omer(@Iam_Mian) October 23, 2022
मैदानी अंपायर का फैसला
अब अगर नियमों की किताब से चलें तो यह पूरी तरह मैदानी अंपायर को ही देखना होता है कि गेंद की ऊंचाई ऐसी तो नहीं जिससे बल्लेबाज को खतरा हो. कई बार बाउंसर या कंधे से ऊपर निकलने की गेंद को भी अंपायर वाइड करार देते हैंं. इतना ही नहीं, नियमों के मुताबिक, अगर किसी गेंदबाज से किसी बल्लेबाज को खतरा लगता है यानी ओवर में 2 खतरनाक बाउंसर डालने पर ओवर भी पूरा नहीं करने दिया जाता है. कुछ पाकिस्तानी फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि इस पर बाबर को थर्ड अंपायर की मदद लेनी चाहिए थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

INDIA bloc allies cautious as Congress seeks more seats
Top StoriesSep 20, 2025

भारतीय गठबंधन के सहयोगी सावधानी से काम कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है

कांग्रेस ने बिहार में अपनी वास्तविकता बनाए रखने के लिए राजद पर निर्भर रहने के बाद से 1990…

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Scroll to Top