Sports

India beat Pakistan hockey 10 goals 1st time in history Asian Games 2023 IND vs PAK Harmanpreet singh | पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने रच दिया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा



India vs Pakistan, Asian Games 2023 : भारतीय टीम ने चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games) में इतिहास रच दिया. भारत ने हॉकी के मैदान पर पाकिस्तान को 10-2 से मात दी. हरमनप्रीत सिंह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 गोल दागे. इस जीत से भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
भारत की सबसे बड़ी जीत
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल किए जिससे भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स के पूल-ए के एकतरफा मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराया. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. पाकिस्तान के खिलाफ गोल अंतर के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. हरमनप्रीत ने 11वें, 17वें, 33वें और 34वें मिनट में गोल किए जबकि वरुण कुमार (41वें और 54वें) ने 2 गोल किए. मनदीप सिंह (8वें), सुमित (30वें), शमशेर सिंह (46वें) और अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ललित कुमार उपाध्याय (49वें) गोल करने वाले अन्य खिलाड़ी रहे.
भारत-पाक इतिहास में सबसे बड़ी जीत
पूरी तरह से भारतीय दबदबे वाले मुकाबले में मोहम्मद खान (38वें) और अब्दुल राणा (45वें) ने गोल कर पाकिस्तान के हार के अंतर को कम किया. यह दोनों टीमों के बीच 180वां मैच था और 8 गोल के अंतर से मिली जीत भारत-पाकिस्तान हॉकी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इससे पहले सबसे बड़ी जीत का अंतर 2017 में 7-1 था. पाकिस्तान ने भी इसी अंतर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने ये नतीजा 1982 में दिल्ली में हुए एशियन गेम्स के फाइनल में हासिल किया था.
41 साल पुरानी कहानी आई याद
भारत ने इस तरह शनिवार के मैच में 41 साल पहले की उस अपमानजनक हार का बदला ले लिया. भारतीय टीम ने लगातार चार जीत के बाद 12 अंक के साथ पूल-ए में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है. टीम को पूल के अपने आखिरी मुकाबले में 2 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करना है. भारतीय टीम ने मैच के 8वें मिनट में ही बढ़त बना ली. अभिषेक के शानदार प्रयास को मनदीप ने गोल में बदल दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद जवाबी हमला करते हुए पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन मैच के 11वें मिनट में उसके प्रयास को भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने विफल कर दिया. (PTI से इनपुट)
 



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मुरादाबाद: सात समुंदर…

Scroll to Top