Sports

India beat Ireland in 1st T20I Dublin match highlights Jasprit Bumrah rinku singh prasidh krishna | बुमराह का मैदान पर ‘सुपर रिटर्न’, टीम इंडिया ने आयरलैंड को उसी के घर में दी मात



India vs Ireland, 1st T20 Highlights : डबलिन में शुक्रवार को खेले गए वर्षा बाधित पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2 रनों से मात दी. आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन बनाए. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से पार स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन था और भारत इससे 2 रन आगे रहा. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया.
बुमराह की धमाकेदार वापसीटीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं जिन्होंने मैदान पर 327 दिनों के बाद वापसी की. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट भी लिए. बुमराह ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और टीम के गेंदबाजों ने उसे 7 विकेट पर 139 रन बनाने दिए. आयरलैंड के लिए नंबर-8 पर बल्लेबाजी को उतरे बैरी मैकार्थी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा नहीं तो उसका स्कोर और भी कम होता. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 24 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल सके.
कृष्णा ने भी लिए 2 विकेट
करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बैरी मैकार्थी (51*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने 7 विकेट पर 139 रन बनाए. कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण 11 महीने मैदान से दूर रहे बुमराह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. स्पिनर रवि बिश्नोई को भी 2 विकेट मिले और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया.
59 रन तक गंवा दिए थे 6 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 11वें ओवर में 6 विकेट 59 रन तक गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप कर टीम को थोड़ा मजबूत किया. मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.



Source link

You Missed

Supreme Court issues notices to Centre, TN and Kerala to examine safety of Mullaperiyar dam
Top StoriesOct 14, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र, तमिलनाडु और केरल को मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा की जांच करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुल्लापेरियर बांध की सुरक्षा और संरचनात्मक स्थिरता के बारे में चिंताओं…

Celebrity hairstylist Jawed Habib claims to be unwell after being booked in multi-crore fraud
Top StoriesOct 14, 2025

प्रसिद्ध शैलीकर्ता जवेद हबीब ने कई करोड़ रुपये के धोखाधड़ी में गिरफ्तार होने के बाद बीमार होने का दावा किया है

संबल के एसपी कृष्ण कुमार विष्णोई के अनुसार, निवेशकों से प्रत्येक को 5-7 लाख रुपये का निवेश करने…

Scroll to Top