Sports

India beat Afghanistan 3rd T20 Bengaluru rohit sharma rinku singh washington sundar shines won series | IND vs AFG: रोहित-रिंकू का तूफान, भारत ने तीसरे T20 में अफगानिस्तान को .. रन से रौंदा; सीरीज भी क्लीन स्वीप



India vs Afghanistan 3rd T20 Highlights : भारतीय टीम ने बेंगलुरु में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की. मैच का फैसला 2 सुपर ओवर से हुआ. भारतीय टीम ने दूसरा सुपर ओवर जीता. मेजबानों ने इस तरह सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
2 सुपर ओवर से हुआ फैसला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के नाबाद शतक और रिंकू सिंह (नाबाद 69) के साथ 190 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए. इसके बाद मेहमान टीम ने गुलबदीन नायब की 23 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 6 विकेट पर 212 रन जोड़ दिए. गुलबदीन नायब ने अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (50) और कप्तान इब्राहिम जादरान (50) ने भी अर्धशतक जमाए. फिर पहले सुपर ओवर में दोनों ही टीमों ने 16-16 रन जोड़े. दूसरे सुपर ओवर में रिजल्ट मिला, जब भारत ने 11 रनों का बचाव किया. अफगानिस्तान ने रवि बिश्नोई के इस ओवर में अपने 2 विकेट महज 1 रन पर गंवा दिए.
रोहित और रिंकू ने जोड़े 190 रन
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बल्ले से तूफान ला दिया. रोहित ने नाबाद 121 जबकि रिंकू ने नाबाद 69 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 190 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. ये किसी भी विकेट के लिए भारत की टी20 में सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. रोहित ने जहां 69 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के जड़े तो वहीं, रिंकू ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जमाए. अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट फरीद अहमद ने लिए.
अफगानिस्तान ने खूब दिखाया दम
213 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने तूफानी शुरुआती की. रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने मिलकर 5.5 ओवर में ही स्कोर 50 रन पहुंचा दिया. दोनों ने अर्धशतक जड़े और 11 ओवर में 93 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. कुलदीप यादव ने गुरबाज को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. गुरबाज ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 50 रन बनाए. जादरान (50) ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 34 रन जोड़े. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा पेसर आवेश खान और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

दिवाली से पहले गोपाल मंडल का बड़ा धमाका, CM नीतीश को क्यों नहीं आएगी नींद?
Uttar PradeshOct 19, 2025

Ayodhya Deepotsav 2025 Live: अयोध्या में 9वें दीपोत्सव की तैयारी, 28 लाख दीपकों से जगमग होगी राम नगरी

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पेटल,…

Home Ministry forms tribunal led by Gauhati HC judge to decide validity of ban on NSCN (K)

Scroll to Top