India A Team For England Tour 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (16 मई) को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम की घोषणा की. भारत ‘ए’ टीम को 30 मई से कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं. इसके बाद टीम 13 जून से बेकेनहैम में एक ‘इंट्रा-स्क्वाड’ गेम में भी भाग लेगी. BCCI ने 29 साल के एक स्टार बल्लेबाज को इस टीम का कप्तान बनाया है, जबकि 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को उपकप्तान नियुक्त किया है.
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल उनके उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के दावेदारों में से एक शुभमन गिल गुजरात टाइटंस टीम के अपने साथी साई सुदर्शन के साथ दूसरे मैच से पहले ‘ए’ टीम में शामिल होंगे.
— BCCI (@BCCI) May 16, 2025
करुण नायर को मिला इनाम
करुण नायर, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए टेस्ट खेला था. उन्हें 2024-25 के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन का इनाम वापसी के रूप में मिला है. विदर्भ का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 साल के नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 8 पारियों में 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल थे. उनमें से चार लगातार मैचों में और केवल दो बार आउट हुए. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 863 रन जोड़े, जिसमें केरल के खिलाफ फाइनल में एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही विदर्भ ने खिताब जीता. नायर का टेस्ट टीम में भी लौटना लगभग तय है.
BGT खेलने वाले ये 6 खिलाड़ी भी शामिल भारत ‘ए’ टीम में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेने वाले 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसमें हर्षित राणा, आकाश दीप, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी हैं. इसके अलावा ईशान किशन की भी वापसी हुई है, जो भारत के रेड बॉल क्रिकेट वाली टीम में आते-जाते रहे हैं.
इन युवाओं को मिला मौका
टीम में कुछ ऐसे युवा चेहरे भी शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. विदर्भ के हर्ष दुबे, जिन्होंने एक रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा रणजी मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा करने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी मौका मिला है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.
Actor and MP Kamal Hassan seeks clarity on ethanol-blended fuel in his first unstarred question in Rajya Sabha
Gadkari added that no issues were reported over drivability, startability, metal compatibility and plastic compatibility of vehicles in…

