Abhimanyu Easwaran: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में भी सस्ते में निपट गए. उन्होंने 13 गेंदों में 11 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया. घरेलू सर्किट में बंगाल के लिए अभिमन्यु एक अनुभवी और सफल बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि, वह लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं. अब ‘इंडिया ए’ के मैचों में उनके लगातार खराब प्रदर्शन ने फैंस को निराश किया है. इस प्रदर्शन के बाद उनके टेस्ट डेब्यू पर भी सवाल उठने लगे हैं.
सिर्फ 11 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड दौरे पर ‘इंडिया ए’ के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पहले अनऑफिशियल टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने 68 रन बनाए, जिससे उम्मीद जगी कि दूसरे मैच में उनका बल्ला चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे मैच की पहली पारी में भी वह केवल 11 रन ही बना सके. इस तरह के लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर अभिमन्यु ईश्वरन ‘ए’ टीम के स्तर पर भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो वह टेस्ट डेब्यू के लायक नहीं हैं. उनका मानना है कि घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों के आधार पर उन्हें बार-बार टीम में जगह तो मिल रही है, लेकिन जब वास्तविक चुनौतियों का सामना करने की बात आती है तो वह असफल रहते हैं.
— Saresh Saha (@CricSar) June 6, 2025
— Nishant (@_Crick_Nishant) June 6, 2025
— Cricket Lover // ICT Fan Account (@CricCrazyV) June 6, 2025
— Madras Man (@newbatsman) June 6, 2025
नहीं चल रहा बल्ला
अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में एक बैकअप ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है. वह कई बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. इसका एक प्रमुख कारण उनका विदेशों में या ‘ए’ टीम के स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाना रहा है. ‘इंडिया ए’ के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईश्वरन का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था. उन्होंने 5 पारियों में केवल 4, 7, 12, 0 और 17 रन बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़े भी काफी प्रभावशाली हैं. उन्होंने 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 49 की औसत से 7600 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं. वह रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाते रहे हैं और बंगाल टीम के लिए एक स्तंभ रहे हैं. हालांकि, मौजूदा स्थिति में ईश्वरन को सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए ‘ए’ टीम के स्तर पर अधिक निरंतरता और मजबूत प्रदर्शन की जरूरत है. अगर वह लगातार इसी तरह फ्लॉप होते रहे तो उनके टेस्ट डेब्यू का सपना टूट सकता है और युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो ‘ए’ स्तर पर और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
After Messi event fiasco, Aroop Biswas resigns as sports minister, retains power portfolio
KOLKATA: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Tuesday accepted the resignation of her cabinet colleague Aroop Biswas…

