India 3 heroes of 3 victories at Lords one is still part of Squad kl rahul these legendary captains won | लॉर्ड्स में 3 जीत के 3 हीरो…एक अभी भी टीम इंडिया में शामिल, इन दिग्गज कप्तानों ने लहराया तिरंगा

admin

India 3 heroes of 3 victories at Lords one is still part of Squad kl rahul these legendary captains won | लॉर्ड्स में 3 जीत के 3 हीरो...एक अभी भी टीम इंडिया में शामिल, इन दिग्गज कप्तानों ने लहराया तिरंगा



India vs England Lords Record: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उतरेगी. यह प्रतिष्ठित ग्राउंड टीम इंडिया के लिए लकी रहा है. इंग्लैंड में यही इकलौता मैदान है जहां भारत को 3 जीत मिली है. शुभमन गिल की सेना इस रिकॉर्ड से प्रेरणा लेकर कमाल करने के लिए उतरेगी. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. भारत पहली बार यहां जीतने में सफल हुआ.
पिछले 3 मैचों में 2 बार जीते
भारतीय टीम ने पिछले 3 में से 2 मैचों में यहां जीत हासिल की है. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की सेना ने 2014 और 2021 में जीत का परचम लहराया था. अब ऐसा करने की बारी शुभमन गिल के रणबांकुरों की है. धोनी और कोहली से पहले कपिल देव ने यहां जीत दिलाई थी. उन्होंने 1986 में चमत्कारिक सफलता दिलाई थी. संयोग की बात है कि कपिल देव ने इसी लॉर्ड्स में 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. उसके ठीक तीन साल बाद टीम इंडिया को यहां पहली बार टेस्ट मैच में जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में इटली…चौंकिए मत! 4 बार फुटबॉल विश्व कप जीत चुका देश क्रिकेट में रचने वाला है इतिहास
भारत की 3 जीत के 3 हीरो
कपिल देव: जून 1986 में पहली बार टीम इंडिया लॉर्ड्स में मैच जीती थी. कप्तान कपिल देव उस मुकाबले के हीरो थे. इंग्लैंड ने ग्राहम गूच के शतक की बदौलत पहली पारी में 294 रन बनाए. टीम इंडिया ने 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद पहली पारी में दिलीप वेंगसरकर के 126 रनों की मदद से 341 रन बना लिए. भारत को  इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 180 रन बनाए. भारत को इस तरह 134 रनों का लक्ष्य मिला. उसने 5 विकेट के नुकसान के पर 136 रन बनाकर मैच को जीत लिया. कपिल देव ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
ईशांत शर्मा: भारत को इसके बाद दूसरी जीत 2014 में मिली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 रन से जीत हासिल की थी. भारत ने अजिंक्य रहाणे के शतक (103 रन) की मदद से 295 रन बनाए. इंग्लैंड ने इसके बाद पहली पारी में 319 रन बनाकर 26 रन की बढ़त हासिल कर ली. गैरी बैलेंस ने 110 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 342 रन ठोक दिए. मुरली विजय (95), रवींद्र जडेजा (68) और भुवनेश्वर कुमार (52) ने कमाल की बैटिंग की. इंग्लैंड को 321 रन का लक्ष्य मिला. उसकी पूरी टीम 225 रनों पर सिमट गई. ईशांत शर्मा ने 7 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर साथ-साथ…लीक हो गई फोटो, फैंस के उड़ गए होश!
केएल राहुल: भारत को लॉर्ड्स में तीसरी जीत विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में मिली. केएल राहुल इस मैच के हीरो साबित हुए. उन्होंने पहली पारी में 129 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए. भारतीय टीम पहली पारी में 364 रनों पर सिमट गई. राहुल ने शतक लगाया और रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने अपनी दूसरी पारी को 298/8 के स्कोर पर घोषित कर दिया. अजिंक्य रहाणे ने 61 और मोहम्मद शमी ने 56 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 34 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 120 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए. पहली पारी में भी सिराज ने 4 विकेट झटके थे. राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.



Source link