पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. भारत देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं. सरकार स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है. तिरंगा बनाने से लेकर खरीदने के लिए लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में उत्तर प्रदेश का शहर मुरादाबाद भी अहम योगदान दे रहा है. अभी हाल में ही मुख्यमंत्री द्वारा मुरादाबाद के दंगों की रिपोर्ट विधानसभा में सार्वजनिक की गई थी. जिसके बाद मुरादाबाद की गंगा-जमुनी तहजीब पर सवालिया निशान लग रहा था. किन्तु एक दूसरी तस्वीर हम आपको दिखा रहे है जो इस बात को मजबूती प्रदान कर रहा है की 13 अगस्त 1980 के दंगों से अब हम बहुत आगे आ गए है.आमतौर पर हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक झगड़े को लेकर खबरें चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली मुस्लिम महिलाएं तिरंगा ध्वज बनाकर अपनी अनूठी पहचान बना रही हैं. मुरादाबाद की कई तंग गलियों में आजकल हर कोई व्यस्त नजर आ रहा है. जो महिलाएं अक्सर घर में दूसरा काम करती दिखाई देती थीं. खाना बनाती नजर आती थीं. आज उनके हाथों में सिलाई मशीन व कैची है. और देश का तिरंगा है. मुरादाबाद मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाला शहर है. यहां की ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं देश का तिरंगा झंडा बना रही हैं. महिलाओं अपने छोटे-छोटे घरों में तिरंगा बनाने के काम में जुटी हुई हैं.हर घर में लहराएगा महिलाओं द्वारा तैयार तिरंगा देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा बनाने का काम तेजी से जारी है. देश के हर घर की छतों पर तिरंगा फहराने में योगदान के लिए मुरादाबाद में झंडा बनाने का काम हो रहा है. तो वहीं, इन स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. मुस्लिम महिलाओं शाबाना शाहिस्ता ने बताया कि पहले वह अपने घर में सिलाई और कढ़ाई का काम करती थी. लेकिन इस बार बड़ी संख्या में तिरंगा झंडा तैयार करने का ऑर्डर मिला. जिससे उनकी आमदनी भी हो रही है. सरकार द्वारा उन्हें रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ. जिससे वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आभारी है. महिलाओं ने आगे कहा कि हम सुबह से शाम तक लगभग 150 से 200 पीस झंडा तैयार करते हैं. जिसके लिए हमें अलग-अलग रेट मिलते हैं. उन्होंने कहा कि हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम अपने देश का झंडा तैयार कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि आने वाले वक्त में हिंदू-मुसलमानों के बीच दूरियां कम होंगी..FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 14:26 IST
Source link
Chhattisgarh emerges as India’s new logistics, mineral powerhouse with record copper export to China
In fact, 100 per cent of India’s tin output comes from Chhattisgarh, which possesses about 35.83 per cent…

