कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. आजादी का अमृत महोत्सव अर्थात 15 अगस्त बस्ती जनपद के लिए इस बार खास बनने जा रहा है. इस बार यहां 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक एक विशेष प्रोग्राम चलाया जा रहा है. ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत यहां के युवाओं को देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों के वीरगाथा के बारे में बताया जाएगा और देश के लिए किए गए उनके कुर्बानी को भी याद किया जाएगा.प्रशासन द्वारा इसके लिए विशेष रूप से स्वयं सेवी संस्था, एनजीओ, समूह के साथ ही अन्य सभी संस्थानों की मदद से जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. साथ ही जगह जगह तिरंगा यात्रा भी निकला जाएगा. जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और लोगों को शपथ दिलाकर किया गया.तिरंगामय होगा बस्ती जनपदबस्ती जनपद इस बार राष्ट्रीय ध्वज से परिपूर्ण होने जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. प्रशासन द्वारा गांव से लेकर शहर तक के लोगों को फ्री में राष्ट्रीयध्वज भी वितरित किया जाएगा. इस बार बस्ती जनपद के 6 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा. साथ ही साथ जनपद के सभी 3129 गांव की मिट्टी भी कलश में रखा जाएगा.विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजनजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज पंचप्रण की सपथ दिलाई गई है. साथ ही तिरंगा यात्रा भी निकाला जाएगा और जनपद के प्रत्येक गांव से मिट्टी लाकर उसको शासन के आगामी निर्देशानुसार रवाना किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 22:56 IST
Source link
Bihar Assembly Elections: NDA falls one short of a full ministerial sweep
As the ruling NDA steamrolled the Mahagathbandhan to retain power in Bihar, all but one of the 25…

