Sports

इंदौर में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान के छूटेंगे पसीने! पिच पर बल्लेबाजों की होगी चांदी| Hindi News



India vs Afghanistan 2nd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से शुरू होने वाले दूसरे टी20 मैच में जमकर रनों की आतिशबाजी हो सकती है. विराट कोहली के आने से भारतीय टीम को और भी मजबूती मिलेगी. विराट कोहली से पार पाना अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल होगा. इसके अलावा अगर मैच इंदौर में हो रहा हो तो फिर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि भारतीय बल्लेबाज किस कदर अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे. 
इंदौर में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान के छूटेंगे पसीने!   इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों की काफी मददगार मानी जाती है और यहां रनों की बारिश देखने को मिलती है. इस मैदान पर रन बचाना गेंदबाजों के लिए बहुत बड़ी चुनौती रहेगी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम की आउटफील्ड काफी तेज है और यहां बल्लेबाजों के लगाए लगे चौके भी लगभग गोली जैसी रफ्तार के साथ निकलते हैं. इंदौर के मैदान पर 200 रनों के स्कोर को भी सेफ नहीं माना जा सकता. मैच के दौरान ठंड और ओस का असर भी देखने को मिलेगा. ऐसे में जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी.
पिच पर बल्लेबाजों की होगी चांदी 
इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की चांदी होना तय है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज यहां चौके और छक्कों की बौछार कर सकते हैं. टीम इंडिया ने अभी तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत को इस मैदान पर 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत तो वहीं एक टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने श्रीलंका को यहां दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में हराया है जबकि एक टी20 मैच में उसे हाई-स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी है.
सीरीज पर कब्जा करने का मौका
टीम इंडिया अगर इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भी जीत लेती है तो वह तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की नजर में बने रहें जिनका लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप के लिए अदद टीम का चयन करना है. भारतीय टीम को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई अन्य टी20 सीरीज नहीं खेलनी है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी मायने रखता है. 



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top