कानपुर में भारत ‘ए’ ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को 171 रनों से हराया, श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेले गए मैच में भारत ‘ए’ ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को 171 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ‘ए’ ने वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बेहतरीन पारी (110 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुने जाने के अलावा 50,000 का नकद इनाम भी जीता।
भारत ‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीम 33.1 ओवर में सिर्फ 242 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ‘ए’ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का मौका पाया और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 84 गेंदों में 101 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 83 गेंदों पर 110 रन बनाए और अपनी कप्तानी पारी से टीम को मजबूती दी।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन जोड़कर स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। प्रभ सिमरन सिंह ने 53 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने सिर्फ 41 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटे लेकिन तेज योगदान दिए और टीम का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 तक पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं टिक सकी। उनकी तरफ से मैकेंजी हार्वी ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, जबकि बिल सदर लैंड ने 50 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। नतीजतन पूरी टीम 33.1 ओवर में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से निशांत सिंधु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि रवि बिश्नोई ने 2 और अन्य गेंदबाजों ने भी लगातार विकेट झटके।
कप्तान अय्यर के नेतृत्व में टीम का यह प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा, जिससे आने वाले मैचों में भारत की स्थिति और मजबूत हो गई है।

