India vs Pakistan: टीम इंडिया (Team India) के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेले जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के पास पाकिस्तान टीम के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है, लेकिन टीम इंडिया आखिरी मैच भी हर हाल में जीतना चाहेगी.
इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम ही दूर है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जितने का रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तान के नाम है और टीम इंडिया आखिरी मैच में जीत दर्ज कर इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी. पाकिस्तान टीम के 50 ओवर फॉर्मेट में अभी तक जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 54 मैचों में हराया है. वहीं टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को अभी तक 53 मैचों में धूल चटाई है, अगर टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मैच भी अपने नाम कर लेती है तो वह पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.
टीम इंडिया के पास 2-0 की अजय बढ़त
टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत की थी. वहीं दूसरे मैच में भी टीम इंडिया का शानदार खेल जारी रहा और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 5 विकेट से हराया. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी देखने को मिली और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को एक बार भी 200 रन का आंकड़ा नहीं छूने दिया.
एशिया कप में दोनों टीम की भिड़ंत
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर ही अभियान की शुरुआत करेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में 27 अगस्त से खेला जाएगा. फाइनल मैच की बात की जाए तो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. ये दोनों ही टीम इस खिताब को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Health Tips: घर के आंगन में लगा लीजिए ये चमत्कारी पेड़, सर्दी-जुकाम से लेकर हड्डियों के दर्द तक सब करेगा गायब! – Uttar Pradesh News
Last Updated:October 29, 2025, 21:02 ISTKamrakh Plant Health Benefits: क्या आप जानते हैं एक ऐसा पौधा भी है…

