Sports

IND vs WI Yashasvi Jaiswal And Ruturaj Gaikwad will bebut BCCI Podcast 1st episode | IND vs WI: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, यशस्वी जायसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ का एक-साथ होगा ‘डेब्यू’



Yashasvi Jaiswal And Ruturaj Gaikwad BCCI Podcast: टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के एक अलग प्रोजेक्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है.
जायसवाल-गायकवाड़ का ‘डेब्यू’ तयदरअसल बीसीसीआई अपना पॉडकास्ट शुरू करने वाली है और इसका पहला एपिसोड ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ही करने वाले हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें यशस्वी और ऋतुराज पॉडकास्ट को लेकर जानकारी शेयर करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ऋतुराज ने कहा, ‘सुन ना यशस्वी हम दोनों नए हैं और ये नजारा भी नया है. एक और नई बात है, बीसीसीआई पॉडकास्ट आ रहा है. चल करते हैं. नई चीज है. अपन दोनों ही पहला एपिसोड करेंगे.’ इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, ‘लेट्स डू इट.’ इसका मतलब ये है कि ये दोनों बीसीसीआई पॉडकास्ट में डेब्यू करेंगे.  
 
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
यशस्वी जायसवाल प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के बड़े दावेदार भी माने जा रहे हैं. यशस्वी हाल में आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए थे. उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर (14 मैचों में 625 रन) भी रहे. यशस्वी ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच, 32 लिस्ट ए और 57 टी20 मैच खेले हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9, लिस्ट ए में 5 और टी20 में एक शतक लगाया है. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1845, लिस्ट में 1511 और टी20 में 1578 रन जोड़े हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ पहले भी बने टीम का हिस्सा
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ऐसे में अब उन्हें टेस्ट में डेब्यू का इंतजार हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. ऋतुराज ने आईपीएल-2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 590 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
 



Source link

You Missed

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Scroll to Top