Sports

ind vs wi virat kohli hit half century but he misses out to score most run in t20 internationl rohit sharma | खत्म नहीं हो रहा Virat Kohli का बुरा वक्त, सिर्फ 1 चौके से इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है.वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने विंडीज टीम को जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है.इस मैच में विराट कोहली सिर्फ चार रनों से एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए हैं. 
इस रिकॉर्ड से चूक गए कोहली 
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया, उन्होंने शानदार तरीके से 41 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. लेकिन कोहली सिर्फ चार रन से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने से चूक गए. विराट कोहली की यह टी20 इंटरनेशनल की 89वीं पारी है. वे अब तक 30 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. नाबाद 94 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. औसत 52 का और स्ट्राइक रेट 138 का है. उनके 3296 रन हैं. 
Fifty and out!
A solid innings from Virat Kohli comes to an end as he becomes Roston Chase’s wicket number 3⃣#INDvWI | https://t.co/a9C8ROsj1Y pic.twitter.com/dHmNkcdcAa
— ICC (@ICC) February 18, 2022
न्यूजीलैंड के इस प्लेयर के नाम हैं सबसे ज्यादा रन 
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल  क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 108 पारियों में 33 की औसत से 3299 रन बनाए हैं. 2 शतक और 20 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 137 का है. कोहली को गुप्टिल से आगे निकलने के लिए सिर्फ अब चार रन ही चाहिए. वहीं, तीसरे नंबर सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा बने हुए हैं. उनके नाम 3256 रन हैं.
सीरीज जीतने उतरा है भारत 
दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई है. कोहली ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खतरनाक लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 19 रन बनाए. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेस ने 3 विकेट हासिल किए. अंत में ऋषभ पंत ने आक्रामक 28 गेंदों में 51 रन बना दिए उनकी वजह से ही भारत वेस्टइंडीज को 187 रनों का टारगेट दे पाया. 




Source link

You Missed

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में बाढ़ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर प्रतिबंधित पदार्थों और हथियारों को पेश करने के लिए

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुए बाढ़ के दौरान, पाकिस्तानी तस्करों ने रावी और सतलुज नदियों के…

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top