Sports

IND vs WI Team India arrive in West Indies without Virat Kohli and Rohit Sharma | IND vs WI: टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज नहीं गए रोहित-विराट, सामने आया ये बड़ा अपडेट



Team India Tour Of West Indies: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में मेजबान टीम के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच से होगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ी टुकड़ों में विंडीज के लिए रवाना हुए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि BCCI को एक फ्लाइट में सभी खिलाड़ी के लिए टिकट नहीं मिल सके थे. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक वेस्टइंडीज के लिए रवाना नहीं हुए हैं.
टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज नहीं गए रोहित-विराटभारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के इन सीनियर खिलाड़ियों की अगले सप्ताह विंडीज पहुंचने की उम्मीद है. रोहित शर्मा पेरिस में हैं और विराट कोहली लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ी पेरिस और लंदन से ही वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे.
1 महीने के ब्रेक के बाद खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया 1 महीने के ब्रेक के बाद खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती करेगी. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे. तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. टी20 सीरीज 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शुरू होगी. टी20 सीरीज के आखिरी 2 मैच फ्लोरिडा, यूएसए में खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-
12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया-
भारत का टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन,  रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
भारत का वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top