Sports

IND Vs WI shreyas iyer rohit sharma india team west indies 1st ODI virat kohli middle order playing 11 | IND Vs WI: टीम इंडिया पर बोझ बने इस प्लेयर को रोहित करेंगे बाहर! बन गया है टीम की बड़ी कमजोरी



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. वेस्टइंडीज (West Indies)  के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. ये प्लेयर मिडिल ऑर्डर (Middle order) में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है. 
इस प्लेयर को कर सकते हैं बाहर 
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया (Team India) पर बोझ बन गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. अय्यर बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में उनका टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. सेलेक्टर्स अय्यर को बहुत ही ज्यादा मौके दे चुके हैं. उनकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) या दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं. 
साउथ अफ्रीका दौरे पर बने थे हार का कारण 
साउथ अफ्रीकी टूर पर भारतीय मिडिल ऑर्डर (Middle Order) बुरी तरीके से फ्लॉप रहा था. इसमें सबसे बड़ा कारण श्रेयस अय्यर रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कई बार टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम के ना चल पाने के कारण भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. अय्यर को तीनों ही मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. अफ्रीकी दौरे पर वह एक भी हॉफ सेंचुरी नहीं लगा पाए. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले वनडे मैच में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, जिससे उनके करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे है.
मध्यक्रम रहा है भारत की कमजोरी
कभी भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर बहुत ही मजबूत रहा है. जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh Raina) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन तब विरोधी टीमें इनसे खौफ खाती हैं, लेकिन अब कहानी बिल्कुल ही बदली हुई नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत वो जादु नहीं दिखा पाए हैं. टॉप ऑर्डर के आउट होते ही भारतीय मिडिल ऑर्डर एकदम से बिखर जा रहा है, जिससे बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ऐसे धाकड़ बल्लेबाज को उतारना चाहेंगे, जिससे मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो जाए. 
रोहित शर्मा की हुई वापसी 
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. अपनी चोट की वजह से वह साउथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सके थे. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है. ऐसे में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल कर सकती है. 
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top