नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की है. अब बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम में दो तूफानी खिलाड़ियों की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. इन दो प्लेयर्स के टीम इंडिया में शामिल होते ही भारतीय टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम में और मजबूती आएगी.
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक BCCI ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम में तमिलनाडु के दो स्टार खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आर साई किशोर (R Sai Kishore) को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है. कोरोना की तीसरी लहर चल रही है अगर कोई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो ये दोनों चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. शारहरुख खान और साई किशोर बहुत ही धमाकेदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है.
शानदार फिनिशर है ये खिलाड़ी
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. शाहरुख (Shahrukh Khan) ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 11 मैचों में 153 रन बनाए. वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है. विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें सात चौकों और छह छक्के शामिल थे. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में तमिलनाडू को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. वह बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. ऐसे में यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज टूर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. टीम इंडिया के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं.
जादुई गेंदबाज है ये प्लेयर
आर साई किशोर को टीम इंडिया में स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर जोड़ा गया है. वह अपने स्पिन के जादू के लिए फेमस हैं उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से इस प्लेयर ने सभी का दिल जीता है. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाजों को वह नेट्स पर प्रैक्टिस कराते हुए दिखेंगे. अगर इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलता है, तो भारतीय पिचों पर यह खिलाड़ी कहर मचा सकता है.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता
Global power shifts make US engagement and China management tougher for India: Jaishankar
At the same time, Jaishankar’s reference to managing China points to a challenge that is both structural and…

