नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने चोट से उबरते हुए वापसी की है. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. सेलेक्टर्स और कप्तान ने इस प्लेयर्स पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया है. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटक गई है.
इस धाकड़ स्पिनर को नहीं मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है. वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लंबे समय बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन वह वहां पर कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. वह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए थे. अब सेलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. उनकी जगह कुलदीप यादव की वापसी कराई गई है, जो काफी लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं. छोटे फॉर्मेट में अब अश्विन की वापसी बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है.
खत्म होने की कगार पर इस गेंदबाज का करियर
भुवनेश्वर कुमार को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के हार के कारणों में से वह एक थे. उनकी गेंदों में वह धार नजर नहीं आ रही थी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वह विकेट झटकने के लिए तरस गए हैं. साउथ अफ्रीका में जहां जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर रन बचाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं भुवनेश्वर कुमार खूब रन लुटा रहे थे. इसलिए अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. किसी समय वह भारतीय गेंदबाजी आक्रामण के अगुवा थे, लेकिन अपने खराब प्रदर्शन के कारण वह इस स्थिती में पहुंच गए हैं कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है.
रोहित ने की वापसी
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है. साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल कर सकती है.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
Fake IRS officer caught trying to meet Tripura CM in Lucknow hotel
LUCKNOW: A man posing as an IRS officer was caught in the state capital, Lucknow, while trying to…

