Sports

ind vs wi rohit sharma ravi bishnoi debut for team indian 1ST T20 match west indies kolkata ravi spinner| Rohit Sharma ने Team India के लिए इस खिलाड़ी का करवाया डेब्यू, जादुई गेंदबाजी में माहिर



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित ने प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में एक धाकड़ खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दिया है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए जाना जाता है. 
इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया है. रवि बिश्नोई बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं. उनकी जादुई गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह बहुत ही धमाकेदार तरीके से बॉलिंग करते हैं. रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखाया था. अपने खेल से इस खिलाड़ी ने सभी का अपना दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले टी20 मैच में वह आतिशी खेल दिखाना चाहेंगे. 
 
Congratulations to Ravi Bishnoi who is all set to make his debut for Team India.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/LpuE9QuUkk
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
आईपीएल में दिखाया दम 
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट  हासिल किए हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है. उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा गया है. रवि अपनी धीमी गति की गेंदों के लिए जाने जाते हैं. वह गेंद को इतने धीरे से फेंकते हैं कि बल्लेबाज उस पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो जाते हैं. 
गेंद को हवा में तेजी से फेंकते हैं
रवि बिश्नोई गेंद को बहुत ही तेजी से हवा में फेंकते हैं, जिससे किसी भी बल्लेबाज को शॉट लगाने का ज्यादा समय नहीं मिलता है और तब तक रवि  बिश्नोई की गेंद अपना जादू दिखा चुकी होती है और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ता है. आम लेग स्पिनर की तुलना में बिश्नोई का हाथ गेंद फेंकने के दौरान सीधा रहता है. उनका एक्शन घड़ी में 12 बजे के निशान की तरह रहता है. यह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जैसा ही है. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के कारण उनकी तुलना राशिद खान से भी होती है. 
भारत ने जीता टॉस 
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती है. वहीं, कप्तान रोहित का ये फेवरेट ग्राउंड है, यहीं पर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. रवि बिश्नोई से भारतीय फैंस बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करना चाहेंगे. 
दोनों ही देशों की प्लेइंग इलेवन: 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर,  दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्रर कुमार.
 
A look at #TeamIndia
Live – https://t.co/jezs509AGi #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/fVcRhT8fC8
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
वेस्टइंडीज :  ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल.
 




Source link

You Missed

Brazilian woman reacts following reports her image used in Haryana voter list
Top StoriesNov 6, 2025

ब्राज़ील की महिला ने हरियाणा मतदाता सूची में अपनी तस्वीर के उपयोग की खबरों के बाद प्रतिक्रिया दी

भारत में एक ब्राज़ीलियाई महिला ने अनपेक्ष रूप से इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसका कारण कांग्रेस…

मोथा चक्रवात ने बरसाया ऐसा कहर,बर्बाद हो गई किसान की पांच लाख की फसल
Uttar PradeshNov 6, 2025

अच्छी खबर: अब मरीज को 2500 रुपये के लिए केवल 70 रुपये में प्राइवेट अस्पताल का दौरा नहीं करना होगा, जिला अस्पताल में ईईजी टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है.

नोएडा के जिला अस्पताल में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा कॉरपोरेट सोशल…

SC irked over Centre's request to defer hearing on pleas against tribunal reforms law
Top StoriesNov 6, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की संसदीय सुधार के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई को टालने की मांग पर आपत्ति जताई है।

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, “जब हम जजमेंट लिखेंगे? हर दिन हमें…

Scroll to Top