Sports

Ind vs WI Rohit sharma opening partner in 1ST against west indies ruturaj gaikwad not shikhar dhawan kl rahul | IND Vs WI: पहले मैच में राहुल की जगह धवन नहीं ये खिलाड़ी खेलेगा! बनेगा Rohit Sharma का ओपनिंग पार्टनर



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उबरते हुए वापस आ गए हैं. उनके आने से भारतीय बल्लेबाजी (Indian batting) क्रम मजबूत हुआ है. वहीं, अब कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी ये है कि रोहित के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग (Opening) कौन करेगा, क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं. आइए जानते हैं, उस प्लेयर के बारे में जो रोहित के साथ ओपनिंग कर सकता है. 
ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साउथ अफ्रीका (South Africa) में बुरी तरीके से फेल रहे थे. वह तीनों ही मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में विफल रहे थे. ऐसे में  वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के साथ ओपनिंग नहीं कर सकते हैं. वहीं पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) खेल नहीं रहे हैं, तो भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो रोहित की तरह ही आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दम पर फाइनल जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं. गायकवाड़ बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. 
आईपीएल में दिखाया दम 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 (IPL) में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने दम पर सीएसके (CSK) टीम को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की ट्रॉफी जिताई है. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 636 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी खतरनाक बल्लेबाज देखकर विपक्षी बल्लेबाजों ने अपने दांतो तले उंगलियां दबा लीं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. काफी हद तक ऋतुराज (Ruturaj gaikwad)  की बल्लेबाजी रोहित शर्मा से मिलती है. उनके तूफानी खेल को देखते हुए ही चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) ने उन्हें रिटेन किया है. 
ओपनिंग जोड़ी देगी मजबूत आधार 
रोहित शर्मा (Rohit sharma) बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज है. अगर वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) उनके साथ मिलकर टीम इंडिया (Team India) को शानदार शुरुआत दिला सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी विकेट्स (Wickets) के बीच में बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं. अगर इन दोनों ही प्लेयर्स का बल्ला पहले वनडे मैच में चल गया तो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खैर नहीं. रोहित-ऋतुराज (Rohit-ruturaj) एक मजबूत ओपनिंग साझेदारी निभाना चाहेंगे. ताकि टीम को ठोस शुरुआत मिल सके. 
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
 



Source link

You Missed

Bomb-like object with parachute lands in Jaisalmer factory near Indo-Pak border, triggers panic
Top StoriesOct 21, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर फैक्ट्री में गिरा बम जैसा वस्तु जिसमें पैराशूट था, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जैसलमेर के आरसीआईओ औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली रात्रि में एक विस्फोटक वस्तु के गिरने से पूरे क्षेत्र में…

Nicolas Sarkozy enters Paris prison for Libya campaign financing conviction
WorldnewsOct 21, 2025

निकोलस सर्कोजी लीबिया अभियान वित्त पोषण के दोषी होने के कारण पेरिस जेल में प्रवेश करते हैं।

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी ने आज पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया है,…

How Did the Chess Grandmaster Die? – Hollywood Life
HollywoodOct 21, 2025

कैसे शतरंज के ग्रैंडमास्टर की मौत हुई? – हॉलीवुड लाइफ

चेस ग्रैंडमास्टर डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की का निधन: 29 वर्षीय का अचानक निधन डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की को चेस ग्रैंडमास्टर…

Scroll to Top