नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल नहीं खेलेंगे. वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. अब बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया में एक स्टार बल्लेबाज की एंट्री कराई है, जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह ही खेलने के लिए जाना जाता है. ये स्टार प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देता है.
इस प्लेयर को मिली एंट्री
बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करने वाले ऋषि धवन को टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. धवन बहुत ही शानदार ऑलराउंडर हैं और वह धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. ऋषि धवन (Rishi Dhawan) अभ्यास कैंप में शामिल होने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं. ऋषि धवन के टीम में शामिल होते ही भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूती मिली है. अगर भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को खेलने का मौका मिल सकता है.
हिमाचल को अपने दम पर बनाया चैंपियन
ऋषि धवन (Rishi Dhawan) बहुत ही धमाकेदार ऑलराउंडर हैं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2020-21 के सीजन में कमाल का खेल दिखाया. ऋषि धवन ने 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट लिए हैं. धवन की वजह से ही हिमाचल प्रदेश टीम ने पहली बार घरेलू क्रिकेट में कोई ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऋषि (Rishi Dhawan) रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन भी चुके हैं और वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं.
टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं अपना डेब्यू
ऋषि धवन (Rishi Dhawan) इससे पहले भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके हैं. धवन ने 2016 में अपना डेब्यू भारतीय टीम के लिए किया था. उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं. अगर वेस्टइंडीज (West Indies) सीरीज में इस प्लेयर को खेलने का मौका मिलता है वो वह अपने खेल से कोहराम मचा सकते हैं. वह हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकते हैं. ऋषि धवन (Rishi Dhawan) के पास विकेट पर टिकने की काबिलियत है और वह बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…