Sports

IND vs WI Mukesh Kumar may not get a chance in the Test series against the West Indies | IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ पानी पिलाता नजर आएगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग 11 में दूर-दूर तक नहीं बनती जगह!



India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया साल 2019 के बाद अब पहली बार सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई है. दोनों टीमों के बीच इस दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
टेस्ट सीरीज में इस गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुल 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इनमें से 4 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वहीं, एक खिलाड़ी को अपने डेब्यू का इंतजार है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 29 साल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) हैं. मुकेश कुमार ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज सीरीज ते लिए टीम में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं. ऐसे में उन्हें इस बार भी प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले साल बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. वहीं, इस साल उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन,  रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top