Sports

IND vs WI 4th T20 update axar patel replace hardik pandya in team india playing 11 | चौथे टी20 में रोहित ने लिया अजीबोगरीब फैसला, सबसे बड़े मैच विनर को ही कर दिया बाहर



IND vs WI 4th T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी दी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की प्लेइंग 11 में तीन बदलावों के साथ मैदान में उतरे हैं. मैच की शुरुआत में ही रोहित शर्मा के एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. रोहित ने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया है जो हालिया समय में टीम के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो रहा था. 
इस खिलाड़ी को रोहित ने किया बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई, संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. वहीं हार्दिक पांड्या, रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया गया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम से बाहर करना एक चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है और पांड्या काफी शानदार फॉर्म में भी हैं. हार्दिक पांड्या को भले ही आराम दिया गया हो, लेकिन इतने बड़े मैच में उनको बाहर करना भारी भी पड़ सकता है. 
लगातार टीम को जिता रहे मैच 
हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने आईपीएल 2022 से बाद से टीम इंडिया में वापसी की है और वह लगातार टीम इंडिया को मुकाबले जिता रहे हैं. इसी सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भारत के लिए  50 विकेट पूरे करने वाले 6ठे गेंदबाज बने थे और बल्ले से भी कई अहम पारी खेल रहे थे. 
सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. हर्षल पटेल (Harshal Patel) को सीरीज की शुरुआत से पहले साइड में खिंचाव आ गया था और अब वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. चोट के चलते हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके थे. 
 August 6, 2022

चौथे टी20 में दोनों टीम की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

SC pulls up Punjab, Haryana on stubble burning
Top StoriesNov 13, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा पर खरपतवार जलाने के मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा सरकारों को स्टब्ले जलाने को रोकने के उपायों…

Scroll to Top