Sports

IND vs WI 3rd Odi Ravindra Jadeja may come back in team india against west indies | तीसरे वनडे में इस घातक ऑलराउंडर की टीम इंडिया में होगी एंट्री, विंडीज टीम की उड़ाएगा धज्जियां



IND vs WI 3rd Odi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी. सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज टीम की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं. इसके पीछे की वजह टीम इंडिया का एक घातक ऑलराउंडर है. ये ऑलराउंडर इस वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकता है, जो अभी तक सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं था. 
इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. इस सीरीज में टीम के उपकप्तान रवींद्र जडेजा सीरीज के पहले ही चोटिल हो गए थे. रवींद्र जडेजा इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों से ही बाहर हुए थे, ऐसे में 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी मैच में जडेजा प्लेइंग 11 में दिखाई दे सकते हैं. रवींद्र जडेजा इस समय शानदाप फॉर्म में हैं और इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर यहां आए हैं. 
पहले दो मैच में नहीं थे हिस्सा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इस सीरीज की शुरुआत से पहले दाहिने घुटने में चोट लगी थी. बीसीसीआई ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी. बीसीसीआई ने कहा था, ‘रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं.’ तीसरे मैच में भी उनका खेलने अभी तय नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे बताया था, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा.’ ऐसे में जडेजा इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसका फैसला मैच से पहले ही होगा. 
जडेजा की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया था. अक्षर पटेल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दूसरे वनडे मैच टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. ऐसे में जडेजा वापसी करते हैं तो वे टीम में किसकी जगह लेंगे ये देखने वाला फैसला होगा. अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे में 35 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी खेली थी और 1 विकेट भी हासिल किया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top