Sports

IND vs WI 2nd Test r ashwin ravindra jadeja will complete 500 wickets as a pair | IND vs WI: अश्विन-जडेजा की जोड़ी रचेगी इतिहास, इस महारिकॉर्ड से केवल दो कदम दूर



Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने खेल के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. बारिश के बार-बार बाधा के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. खेल के तीसरे तीन स्टार स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की. खेल के चौथे दिन सभी की नजर इस छोड़ी पर रहने वाली है. ये छोड़ी एक महारिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गई है.
अश्विन-जडेजा की जोड़ी रचेगी इतिहास
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 498 विकेट दर्ज हैं. अगर यह जोड़ी आज अगर दो विकेट लेती है तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन जाएगी. इससे पहले ये कारनामा केवल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने किया है. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की छोड़ी ने साथ मिलकर खेले 54 मैचों में कुल 501 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर अश्विन-जडेजा 4 विकेट चटकाते हैं तो वह कुंबले-भज्जी को पीछे छोड़ देंगे और भारत की सबसे सफल जोड़ी बन जाएंगे.
क्रिकेट जगत की सबसे सफल जोड़ी
क्रिकेट जगत की सबसे सफल जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की है. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक साथ मिलकर कुल 1034 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. शेन वॉर्न-ग्लेन मैक्ग्रा ने 1001 विकेट हासिल किए थे.
भारतीय टीम फिलहाल 209 रन से आगे
भारत अभी पहली पारी में 209 रन से आगे है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिक अथानाज (37) ने जेसन होल्डर (11) क्रीज पर थे. पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने इसके बावजूद सफलता हासिल की और मैच में भारत का पलड़ा भारी रखा. अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाए. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 36 रन देकर दो जबकि अश्विन, सिराज और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया है. भारत अब खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी से समेटने का प्रयास करेगा जिससे कि मैच में उसकी पकड़ मजबूत बनी रहे.
 



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top