India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी. वह दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. लेकिन इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते है. सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.
दूसरे वनडे में नहीं खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी!सीरीज का पहला वनडे बारबाडोस में ही खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को भेजा गया था. लेकिन सूर्यकुमार यादव इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे थे. सूर्यकुमार यादव इस मैच में 19 रन पर आउट हो गए थे. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखने हुए दूसरे वनडे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दे कि सूर्यकुमार यादव अभी तक वनडे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 24 वनडे मैचों की 22 पारियों में 23.79 की खराब औसत से 452 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक ही निकले. पिछली 11 पारियों में सूर्यकुमार यादव एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी 11 वनडे पारियों में 9 (8), 8 (6), 4 (3), 34* (25), 6 (10), 4 (4), 31 (26), 14 (9), 0 (1), 0 (1), 19 (25) के स्कोर बनाए हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे वनडे में नंबर 4 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 11 ही मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 66 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए हैं. ऐसे में वह सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार हैं.
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार

Why Was Roseanne Barr Fired by ABC? What She Said & When it Happened – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for NBC Amid a major shakeup in the late-night comedy world, online users are…