Sports

IND vs WI 1st Test Navdeep Saini not included in team india playing 11 | IND vs WI: रोहित के एक फैसले ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर! 2 साल बाद हुई थी वापसी



India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है, जिसने 2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है.
2 साल बाद भी प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगहवेस्‍टइंडीज दौर के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो पिछले 2 साल से  टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहा था. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) हैं. भारतीय टेस्ट टीम में नवदीप सैनी को जगह मिली है. चोट लगने और कुछ समय के लिए टीम से बाहर होने पर नवदीप सैनी के करियर को ऐसा ब्रेक लगा था कि अब 2 साल के बाद उनकी वापसी हुई है. लेकिन वह सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए अभी तक खेले 21 मैच
नवदीप सैनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 4, वनडे में 6 और टी20 में कुल 13 विकेट लिए हैं. नवदीप ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू भी कर लिया. वहीं, साल 2021 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवदीप सैनी को पहली बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
इन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में मिली जगह
डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे इस मैच में बतौर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं. वहीं, बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के जगह मिली है.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:
 शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज.
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top