Sports

ind vs wi 1st test day 2 highlights scorecard kohli jaiswal notout india lead by 162 runs on the second day | IND vs WI: विंडीज के 9 गेंदबाज भी टीम इंडिया की ‘दीवार’ का नहीं निकाल सके तोड़, विजयी बढ़त की ओर भारत



IND vs WI 1st Test, Day 2 Highlights: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन है. बढ़त के रूप में टीम के पास 162 रन हैं. इस दिन के खेल में टीम इंडिया की ‘दीवार’ को विंडीज के 9 गेंदबाज गिराना तो दूर हिलाने में भी कामयाब नहीं हो सके. भारतीय टीम फिलहाल इस मैच में बेहद ही मजबूत स्थिति में है. 
विंडीज के 9 गेंदबाज इस बल्लेबाज के सामने बेअसरटीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस मैच से डेब्यू कर रहे 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल विंडीज गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े रहे और स्टंप्स तक नाबाद ही रहे. पहले दिन 40 रन पर नाबाद रहने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक से बढ़कर एक शॉट्स दिखाए. जायसवाल ने पहले अर्धशतक जड़ा और इसके बाद उन्होंने अपना मेडन शतक भी लगाया. उन्हें आउट करने के लिए वेस्टइंडीज के 9 गेंदबाज मैदान में उतर आए, लेकिन उन्हें आउट तो दूर टस से मस भी नहीं कर सके. जायसवाल दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन बनाकर नाबाद लौटे.
रोहित ने भी दिखाया दम
जायसवाल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा के भी बल्ले से जमकर रन निकले. पिछले लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे रोहित ने इस पारी में शतक जड़ा. हालांकि, शतक के बाद वह आउट हो गए. उन्होंने 221 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले. रोहित का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह तीसरा शतक है, जबकि उनके टेस्ट करियर का यह 10वां शतक है.
भारत के पास विजयी बढ़त बनाने का मौका
टीम इंडिया के पास तीसरे दिन के खेल में विजयी बढ़त लेने का शानदार मौका है. क्रीज पर विराट कोहली(36) और यशस्वी जायसवाल(143) मौजूद हैं. शुभमन गिल इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. वह सिर्फ एक चौका लगाने में कामयाब हो सके. भारत अगर तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करता है तो जाहिर सी बात है मैच में काफी आगे निकल जाएगा.



Source link

You Missed

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Two families of victims sue Boeing, Honeywell in US over faulty fuel switches
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिका में दो परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ दोषी ईंधन Switches के कारण मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: 12 जून की विनाशकारी ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद जिसमें अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान के चार सदस्यों की…

Scroll to Top