Sports

ind vs sl test series rohit sharma jasprit bumrah virat kohli r ashwin mohali test match indian test team |Virat Kohli के कप्तानी से हटते ही बदले Jasprit Bumrah के सुर, कप्तान Rohit Sharma के लिए कही ये बात



मोहाली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अब भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. अब विराट कोहली के कप्तानी से हटते ही जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी बात कही है. भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेलना है. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. 
रोहित की तारीफ में कही ये बात 
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उप कप्तान बनने से उनकी भूमिका पहले की तरह ही बनी हुई है. उन्होंने कहा, ‘टीम का सीनियर सदस्य होने के नाते आपको खिलाड़ियों की मदद करनी होगी. मैं पहले भी कह चुका हूं कि उप कप्तान केवल एक पद है.’ बुमराह ने कहा कि उनका प्रयास किसी भी तरह से कप्तान रोहित शर्मा की मदद करना होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी क्षमता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा. मुझे नहीं लगता कि कोई पद या स्थिति मायने रखनी चाहिए या एक गेंदबाज या बल्लेबाज अंतर पैदा करेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों से कैसे निबटते हैं और आप रणनीतिक रूप से कितने मजबूत हैं.’
अश्विन के खेलने पर किया खुलासा 
भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं. चोट के कारण अश्विन हाल में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. बुमराह ने शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘टेस्ट टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है. वह (अश्विन) चोट से उबर गए हैं. मैं नहीं जानता कि उन्हें अब किसी तरह की कोई परेशानी है.’
अश्विन ने किया अभ्यास 
उन्होंने कहा, ‘वह (अश्विन) आज अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे थे. उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया. इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छी स्थिति में हैं. बुमराह ने टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया और कहा कि मैच शुरू होने में अभी तीन दिन का समय है इसलिए यह जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, ‘अभी इसमें तीन दिन है और काफी बदलाव हो सकते हैं. अभी हमारे दिमाग में कोई संयोजन नहीं है.’



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top