Sports

ind vs sl t20 team india captain rohit sharma angry on sanju samson video went viral on social media | IND vs SL: जीते हुए मैच में भी रोहित के गुस्से का शिकार हुआ ये प्लेयर, कप्तान को पसंद नहीं आई ये हरकत



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टी20 मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. भारतीय टीम की ये लगातार 12वीं टी20 जीत थी. इस जीत से कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश थे. लेकिन मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब रोहित थोड़े नाराज दिखे. दरअसल मैच के दौरान ही एक खिलाड़ी की गलती से टीम को नुकसान उठाना पड़ा था जिसपर रोहित भड़क उठे.
इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में एक पल ऐसा भी आया जब कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी पर भड़क उठे. इस खिलाड़ी का नाम था संजू सैमसन. सैमसन से विकेटकीपिंग के वक्त एक ऐसी गलती हुई जिस पर रोहित थोड़े नाराज नजर आए. दरअसल श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर के दौरान संजू से एक गेंद छूट गई और वो श्रीलंका को चौका मिल गया. इस बात पर रोहित नाराज दिखे. उस वक्त हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे और उनकी एक बाउंसर को संजू सैमसन पकड़ नहीं पाए और बॉल उनके ग्लव्स छूकर सीधा बाउंड्री को चली गई. रोहित इस बात से नाराज दिखे जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. 
 
pic.twitter.com/5RxBgp3a6h
— Addicric (@addicric) February 27, 2022
टीम इंडिया ने जीती सीरीज
टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी.इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. तीसरे टी20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने 147 रनों के लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया. 
फिर चमके श्रेयस अय्यर
श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के सामने 147 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो भी श्रेयस अय्यर रहे. श्रेयस अय्यर ने 73 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा को 5 रन पर आउट किया. दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने  28 गेंदों पर 45 रन जोड़े. इसके बाद सैमसन 18 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने भी जीत में 21 रन का योगदान दिया. 
टीम इंडिया ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले अफगानिस्तान और रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की टी20 में ये लगातार 12वीं जीत थी. इसके साथ ही वो अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ साझा रूप से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में लगातार सबसे ज्यादा12 मैच जीतने वाली टीम बन गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ दो टीमें ही लगातार 12 टी-20 मैच जीत पाई थी.




Source link

You Missed

Nicolas Sarkozy enters Paris prison for Libya campaign financing conviction
WorldnewsOct 21, 2025

निकोलस सर्कोजी लीबिया अभियान वित्त पोषण के दोषी होने के कारण पेरिस जेल में प्रवेश करते हैं।

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी ने आज पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया है,…

How Did the Chess Grandmaster Die? – Hollywood Life
HollywoodOct 21, 2025

कैसे शतरंज के ग्रैंडमास्टर की मौत हुई? – हॉलीवुड लाइफ

चेस ग्रैंडमास्टर डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की का निधन: 29 वर्षीय का अचानक निधन डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की को चेस ग्रैंडमास्टर…

फिजूल खर्च और दिखावा बढ़ाता है चौथे घर में शुक्र का होना,जानें शुभ-अशुभ प्रभाव
Uttar PradeshOct 21, 2025

जब नाराज हुए थे भगवान चित्रगुप्त, 24 घंटे बाधित था यह कार्य, प्रभु राम ने ऐसे मनाया था उनका दुख दूर करना

देश भर में दीपावली की धूम है. पांच दिवसीय दीपावली का आज तीसरा दिन है. दीपावली के अगले…

Indiramma Housing Scheme Restores Dignity of Poor: Ponguleti
Top StoriesOct 21, 2025

पोंगुलेटी ने कहा, गरीबों की गरिमा बहाल करने में इंदिराम्मा आवास योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सरकार, गरीबों के कल्याण के लिए…

Scroll to Top