Sports

IND vs SL pink ball test kohli jadeja rohit sharma not give chance to shubman gill in playing 11 of indian team india vs sri lanka|22 साल के इस खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी, कोच-कप्तान जबर्दस्ती खत्म कर रहे करियर?



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये मौका मिल पाता है. भारतीय टीम श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन एक विस्फोटक खिलाड़ी को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखाया है. 
इस खिलाड़ी को कर दिया बाहर 
जब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ. तब रोहित शर्मा ने एक धाकड़ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कप्तान रोहित ने 22 साल के शुभमन गिल को दूसरे मैच में मौका नहीं दिया है. जबकि गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, उनकी जगह शामिल किए गए. मयंक अग्रवाल कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में शुभमन गिल के साथ बड़ी नाइंसाफी हो रही है. 
बहुत ही शानदार फॉर्म में है ये बल्लेबाज 
शुभमन अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए फेमस हैं, उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. वह इससे पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. ऐसे में वह टीम को कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बड़ी शुरुआत दिला सकते थे. अब उन्हें मौका ना देकर उनकी काबिलियत बर्बाद की जा रही है. शुभमन गिल को भारत का दूसरा विराट कोहली माना जाता है. ऐसे में वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत नींव बन सकते थे. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच  
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, गाबा टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी. उनके पास अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. उनका रोहित शर्मा के साथ जबर्दस्त तालमेल दोनों ही विकेट के तेजी से दौड़ लगाते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से बेहतरीन ओपनिंग पार्टनर बन सकते थे. 
शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल 
शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. गिल अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने  10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल और ज्यादा चमक सकते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर थे. 
रोहित शर्मा हैं शानदार ओपनर 
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. अपनी धाकड़ बैटिंग से इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. वह हमेशा से ही अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. जब रोहित शर्मा अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर शानदार शतक लगाया था. वहीं, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 3 डबल सेंचुरी हैं, इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं दिखता है. वह जब मैदान पर मौजूद हों तो टीम की जीत पक्की होती है. 
यह भी पढ़े: श्रीलंका सीरीज के बीच आई ये बुरी खबर, इस दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

Noida News: अब प्रदूषण की होगी छुट्टी! नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेंगी हाइड्रोजन बस, एक बार गैस भरने पर चलेगी 600KM

Last Updated:November 01, 2025, 15:11 ISTNoida News: ग्रेटर नोएडा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 15 नवंबर से एनटीपीसी…

'India moving towards wiping out Maoist terror,' says PM Modi at inauguration of new Chhattisgarh assembly building
Top StoriesNov 1, 2025

भारत माओवादी आतंक से मुक्ति की ओर बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के उद्घाटन पर कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नागरिक देवो भवः” (नागरिक ही देव है) हमारी अच्छी सरकार का मंत्र है।…

Russia, US to join Navy events next year; China, Pak & Turkey not invited
Top StoriesNov 1, 2025

रूस, अमेरिका अगले साल नौसेना कार्यक्रम में शामिल होंगे; चीन, पाकिस्तान और तुर्की को आमंत्रित नहीं किया गया है

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन समारोहों में भारत की नौसेना के लिए मुक्त, खुले, और…

Scroll to Top