Sports

IND Vs SL IND Vs SL 3rd T20 Team India Rohit Sharma India Cricket Shreyas Iyer, Sanju Samson Ravindra Jadeja | रोहित के आते ही टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-विराट भी नहीं कर पाए ये कारनामा



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को धर्मशाला में सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मुकाबले में भी भारत ने एक तरफा खेल दिखाते हुए श्रीलंका को आखिरी टी20 में 6 विकेट से मात दी. टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी थी. आज टीम सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी जिसमें टीम इंडिया कामयाब भी रही. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले में इतिहास रचने का मौका भी था, ऐसे में टीम इंडिया कहां पीछे कहने वाली थी. रोहित की टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

टीम इंडिया ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले अफगानिस्तान और रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की टी20 में ये लगातार 12वीं जीत थी. इसके साथ ही वो अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ साझा रूप से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में लगातार सबसे ज्यादा12 मैच जीतने वाली टीम बन गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ दो टीमें ही लगातार 12 टी-20 मैच जीत पाई थी.

लगातार तीसरी टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की तीन टी20 सीरीज खेली हैं. पहली सीरीज न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ थी जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनका सूपड़ा साफ कर दिया था और वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता किया था. इसके बाद दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को भी रोहित की टीम ने 3-0 से अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही. और अब टीम इंडिया ने श्रीलंका को भी 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी.

टीम इंडिया ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ
भारत ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराया था. वहीं, दूसरे टी20 में श्रीलंका ने जीतने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन अंत में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था. लगातार 2 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला श्रीलंका की टीम सम्मान के लिए खेल रही थी, लेकिन इस मुकाबले में भी श्रीलंका भारत को हराने में नाकामयाब रही. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ऐसे पढ़ेगा-बढ़ेगा इंडिया…? फीस नहीं जमा हुई, तो स्कूल वालों ने पिता के नाम के आगे लिख दिया डिफॉल्टर

Last Updated:December 19, 2025, 16:00 ISTलखीमपुर खीरी जिले में निजी स्कूल की संवेदनहीनता का बड़ा मामला सामने आया…

Scroll to Top