India vs Sri Lanka T20 Series: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 91 रनो से बाजी माली. लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया एक युवा बल्लेबाज एक भी मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सका. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी पर पूरी सीरीज भरोसा नहीं दिखाया.
टीम इंडिया में शुरू हुए इस खिलाड़ी के बुरे दिन
दोनों टीमों के बीच खेली इस टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बतौर ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका दिया. इन दोनों युवा खिलाड़ियों के चलते ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को काफी समय बाद टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके. आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही आयरलैंड दौरे पर खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिला है.
टीम इंडिया के लिए अभी-तक खेले 10 मैच
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से 135 रन ही बनाए हैं और 1 अर्धशतक जड़ा है. टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर बैकअप ओपनर देखा जाता है, हालांकि पिछले कुछ समय से वह टीम में जगह बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई ये सीरीज उनके करियर के लिए काफी अहम थी, लेकिन वह पूरी सीरीज सिर्फ बेंच पर ही दिखाई दिए.
वनडे डेब्यू में भी रहे थे फ्लॉप
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू मैच खेला था. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) वनडे टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. उन्होंने 42 गेंदों में सिर्फ 19 रन की पारी खेली थी. इस खराब खेल के बाद उन्हें बाकी के दो मैचों में मौका नहीं दिया गया था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

