India vs Sri Lanka Series: टीम इंडिया 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह जैसे एक घातक तेज गेंदबाज को भी शामिल किया गया है. ये गेंदबाज पिछले कई समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहा है, लेकिन बांग्लादेश दौरे पर इस खिलाड़ी को आराम दिया गया था.
टीम में शामिल हुआ बुमराह जैसा गेंदबाज
भारतीय सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह दी है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर टीम में वापसी कर ली है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर खेलते नजर आए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था वनडे डेब्यू
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तीनों मैचों में जगह दी थी, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि इस पूरी सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को 13.1 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला था.
टी20 क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 8.17 की इकॉनमी से रन देते हुए 33 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे.
श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया
टी20 टीम- हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
वनडे टीम- रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
All eyes on Bihar women voters as final phase campaigning winds up
NEW DELHI/PATNA : CAMPAIGNING for the second and final phase of the Bihar Assembly elections concluded on Sunday…

