Sports

ind vs sl 2nd t20 match hardik pandya shubman gill yuzvendra chahal sanju samson indian cricket team | IND vs SL: दूसरे T20 मैच की Playing 11 में हार्दिक करेंगे फेरबदल? इन प्लेयर्स पर लटकी तलवार



India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत को यहां दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा तो नजरें शुभमन गिल के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी, जो तेजी से रन जुटाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. पहले टी20 मैच में कई स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. ऐसे में दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. 
गिल को दिखाना होगा दम 
ओपनर बल्लेबाज के स्थान के लिए शुभमन गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिससे कि मौके उनकी झोली में ही आएं. भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा. इस साल वनडे विश्व कप होना है और ऐसे में टी20 प्रारूप प्राथमिकता नहीं है, लेकिन गिल अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों की गल्तियों को दोहराने से बचना चाहेंगे. 
टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी 
शुभमन गिल का 96 टी20 मैच (अधिकांश आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली में) खेलने के बावजूद करियर स्ट्राइक रेट 128.74 का है और अपने डेब्यू मैच में भी वह लय में नहीं दिखे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बार पारी का आगाज करने वाले गिल अब गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम का अभिन्न हिस्सा हैं. वह हालांकि जमने के बाद रन गति बढ़ाने को तरजीह देते हैं और इसी रवैये के कारण लोकेश राहुल ने टी20 टीम में अपनी जगह गंवाई. 
भारत के पास हैं प्रतिभावान खिलाड़ी 
भारत के पास टी20 प्रारूप में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज मौकों का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि गिल और ईशान किशन को सीरीज के तीनों मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और पावर प्ले में इनका दमदार प्रदर्शन बाद में आने वाले बल्लेबाजों को निडर होकर खेलने का आत्मविश्वास दे सकता है. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये गेंदबाज 
भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. चहल को टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिलने के बाद मनोबल संभवत: डिगा है. चहल ने पहले मैच में दो ओवर में 26 रन दिए, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें अपने कोटे के ओवर पूरे करने का मौका नहीं दिया. 
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार. 

 
 
 
 
 



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Kurmi community to stage peaceful 'Rail Roka-Dahar Chheka' agitation in Jharkhand to demand ST status
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ‘रेल रोका-दहर छेका’ आंदोलन करने की तैयारी

जम्हरिया में कुर्मी समुदाय के ST दर्जा के लिए आंदोलन के बीच, संगठन के प्रवक्ता निरंजना टोप्पो ने…

Scroll to Top