India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 जनवरी को) खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं, श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका हैं. टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है और ज्यादातर युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है. ऐसे में हार्दिक के कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी. लेकिन अब मैच से पहले ही श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा बयान दिया है.
शनाका ने कही ये बात
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘पहला मैच वास्तव में अहम होगा. भारत ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदल दिया है. हमारी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं. हम पहले मैच का इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में बेहतर प्रदर्शन से सीरीज के अन्य मैचों के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा.’
एशिया कप का जीता खिताब
मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका टीम ने टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया था. टीम मुख्य दौर में जगह बनाने में असफल रही थी. एशिया कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा, इसलिए हम आगे बढ़कर इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.’
एशिया में करते हैं अच्छा प्रदर्शन
दासुन शनाका ने आगे बोलते हुए कहा, ‘हमारे कई अनुभवी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन जब एशिया की बात आती है, तो हम परिस्थितियों और पिचों को अच्छी तरह से जानते हैं. अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है.’
‘सीरीज में करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन’
दासुन शनाका ने कहा, ‘भारत हमेशा एक बेहतर प्रतिद्वंद्वी रहा है. भारत में भारत के खिलाफ हमेशा परिस्थितियां कठिन होती हैं, लेकिन हमारे पास एक अच्छी टीम है और हम एक बेहतरीन सीरीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
The event was graced by the Chief of Defence Staff, General Anil Chauhan, and the Chief of the…

